
ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी के जन्मदिन पर एक इंटरव्यू दिया था और बताया था कि उनका उनकी मां हेमा से कैसा संबंध रहा था। बचपन में वह कैसी थीं और बड़ी होने के बाद उनका व्यवहार कितना बदला था।

ईशा ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया था कि रोज सुबह वह हेमा यानी अपनी मां को बेहद हड़बड़ी में देखा करती थीं। वह अक्सर हेमा को तैयार होते समय परेशान करती थीं। इसे भी पढ़ें- 2 साल की ईशा देओल जब हेमा मालिनी के शूटिंग पर जाते समय लगती थी रोने, धर्मेंद्र की पत्नी ने निकाला था तब ये उपाय

हेमा के मेकअप के सामान को ईशा तोड़ दिया करती थीं और हेमा उन्हें मनाने के लिए रोज कुछ न कुछ नए कपड़े दिलाने का वादा करती थीं, ताकि वह उनकी लिपस्टिक आदि को न तोड़ें। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी की नेलपॉलिश देखते ही जब धर्मेंद्र की बेटी उसे देती थी पोंछ, ईशा देओल को लगता था इस बात का डर

ईशा ने बताया था कि वह अपनी मां का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं होती थीं। वह अपनी मां के तैयार होते ही उनके पीछे पड़ जाती थीं। इसे भी पढ़ें- ‘ईशा देओल के लिए मैं अपनी मां जैसी नहीं बनीं’, हेमा मालिनी ने बताई थी इसके पीछे की ये बड़ी वजह

ईशा का कहना था कि वह बचपन में बहुत हेल्दी थीं और उन्हें मां के पास जाने से रोकना उनकी मेड के लिए आसान नहीं होता था। इसे भी पढ़ें-ईशा देओल ने जब गुस्से में तोड़ दिया था लड़के का मुंह, हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी शाबाशी

हेमा भी समझ गई थीं कि ईशा उनको लेकर पजेसिव हो गई हैं और जब उनकी सेकेंड प्रेग्नेंसी की बात सामने आई तो वह इस बात से चिंतित थीं कि ईशा दूसरे बच्चे को लेकर कैसा रिएक्शन देंगीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से जुदाई की बात सुनकर जब रो पड़े थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने बहलाया था पापा का मन

ईशा ने बताया कि मां ने उनसे अहाना के जन्म से पहले एक सवाल पूछा था कि क्या वह अपने लिए एक गुड्डा चाहती हैं या गुड़िया। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना भी कर चुकी हैं फिल्म में काम, ईशा देओल की जिद के आगे मानी थी हार

हेमा की ये बात सुनकर धर्मेंद्र भी खुश थे कि हेमा ने कितनी आसानी से ईशा के मन में दूसरे बच्चे के लिए जगह बनाने का प्रयास किया था।

ईशा ने बताया था कि उनकी बहन जब होने वाली थी तो वह साढ़े चार साल की थीं और मां के दूसरे बच्चे के आने की बात उन्हें खूब पसंद आई थी, क्योंकि मां के शूटिंग के जाने के बाद वह खुद को अकेला महसूस करती थीं। Photos: Social Media