बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपनी जिंदादिली और रोमांटिक मिज़ाज के लिए भी चर्चित हैं। उन्होंने तमाम बंदिशों को तोड़ हेमा मालिनी से शादी की। हालांकि उसी दौरान एक वाकया ऐसा हुआ था जिसपर धर्मेंद्र आग-बबूला हो गए थे और एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया था। जिस वक्त धर्मेंद्र, हेमा मालिनी संग रिलेशन में आए उस वक्त वो शादीशुदा थे। हेमा का परिवार भी उन्हें पसंद नहीं करता था।
तलाशने लगे मौका: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अफेयर की खबरें सुर्खियां बन रही थीं। हर दिन कुछ न कुछ खबर छपती। इसी दरम्यान छपी एक खबर से धर्मेंद्र ख़फ़ा हो गए और इसे लिखने वाले पत्रकार को सबक सिखाने की ठान ली। 1978 में बंगाल में भीषण तूफान आया। इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने मुंबई में पर एक रैली निकाली। इस रैली में धर्मेंद्र भी शामिल हुए।
हेमा मालिनी ने किया था खुलासा: अचानक धर्मेंद्र की नजर उस पत्रकार पर पड़ी, जिसने उनके और हेमा के अफेयर से जुड़ी खबर लिखी। धर्मेंद्र ने आव देखा न ताव। सीधे उस पत्रकार के पास पहुंचे और करार थप्पड़ जड़ दिया। उनके इस रूप को देखकर सभी हक्का-बक्का रह गए थे। आपको बता दें कि पत्रकार को थप्पड़ जड़ने वाली घटना का जिक्र खुद हेमा मालिनी ने भी इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में किया था।
हेमा मालिनी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर कोई झूठी खबर चलाए और समझाने के बाद भी उन्हें समझ न आए तो ऐसे लोगों को समझाने के लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ता है।
डायरेक्टर को भी जड़ दिया था थप्पड़: एक मौका ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र ने चर्चित डायरेक्टर सुभाष घई को भी थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, फिल्म ‘क्रोधी’ की शूटिंग चल रही थी। इसमें हेमा मालिनी भी थीं। इस फिल्म के एक सीन के लिए हेमा मालिनी को बिकनी पहनने के लिए कहा गया। जैसे ही इस बात की जानकारी धर्मेंद्र को हुई तो वो सीधे सुभाष घई से मिलने पहुंच गए और कहा ये सीन तो फिल्म साइन करते वक्त नहीं बताया गया था। दोनों में तीखी बहस होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि धर्मेंद्र ने सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया।