देओल परिवार न 27 नवंबर को धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अमीषा पटेल, बोनी कपूर, फरदीन खान, सोनू निगम समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उनकी प्रेयर मीट में पहुंची। मगर हेमा मालिनी, ईशा देओल और अहाना नजर नहीं आए। ऐसे में फैंस के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि इस मौके पर धर्मेंद्र का दूसरा परिवार मौजूद क्यों नहीं था। इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने बताया है कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए अपने घर में शांति पाठ रखा था।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में भी बताया गया कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां, ईशा और अहाना, ताज लैंड्स एंड में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हुईं। बताया गया कि ये प्रेयर मीट पूरी तरह से देओल परिवार द्वारा आयोजित की गई थी और हेमा मालिनी इसका हिस्सा नहीं थीं।
हेमा ने धर्मेंद्र के लिए अपने घर में रखा था शांति पाठ
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने बताया कि वो हेमा मालिनी के घर पर धर्मेंद्र के लिए रखी गई प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं। सुनीता ने ये भी बताया कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां धर्मेंद्र के जाने से टूटे गए हैं।
हेमा मालिनी के घर पर हुई भजन संध्या के बारे में बात करते हुए सुनीता ने कहा, “हेमा जी ने भगवद गीता और भजन संध्या का आयोजन किया था। इसलिए हम सबने भजन सुने। मैं हेमा जी के सामने खुद को रोने से नहीं रोक पाई।” जब हेमा से पूछा गया कि वह इस दुःख से कैसे उबर रही हैं, तो उन्होंने कहा, “क्या कहें… यह बहुत बड़ी क्षति है। वह एक महान व्यक्ति थे। मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाई। वह मेरे बचपन के क्रश थे। मैं उनके परिवार का बहुत सम्मान करती हूं। मैं इस समय सचमुच बहुत टूट चुकी हूं।”
यह भी पढ़ें: ‘उसने थप्पड़ मारा और चला गया’, जब धर्मेंद्र ने असली बाघ को मारा था चांटा, घबरा कर सेट छोड़कर चले गए थे रजनीकांत
हेमा मालिनी के घर पर धर्मेंद्र के लिए रखी गई प्रेयर मीट की कुछ तस्वीरें पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुभाष महरिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। जिनमें हेमा मालिनी साधारण लुक में नजर आ रही हैं। धर्मेंद्र की तस्वीर को फूलों से सजाया गया है।
देओल परिवार ने ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का आयोजन किया था। जिसकी तस्वीरों में सनी देओल और बॉबी देओल मेहमानों के साथ नजर आ रहे हैं। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
