धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना दूसरा ब्याह रचा लिया था। साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने धर्म बदल कर शादी कर ली थी। तब खबरें थीं कि प्रकाश कौर धर्मेंद्र की दूसरी शादी के लिए इसलिए मानीं क्योंकि उन्होंने अपने पति के साथ एक डील की थी! साल 1981 में प्रकाश कौर ने जब स्टारडस्ट को इंटरव्यू दिया था उसमें उन्होंने इस बारे में बात की थी।
प्रकाश कौर ने बताया था कि ‘हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र अपनी पहली बीवी और बच्चों के प्रति कैसा बर्ताव रखते थे। उन्होंने बताया था कि बच्चों से धर्मेंद्र को हमेशा से प्यार था। उन्होंने हमेशा एक अच्छा पिता बनने की कोशिश की। ऐसा कोई एक दिन नहीं जब धर्मेंद्र ने अपनी जिम्मेदारियों से पांव पीछे किए हों। उन्होंने अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाईं।’
उन्होंने आगे बताया था- ‘वह एक अच्छे पति न हों, लेकिन मेरे लिए वह बहुत अच्छे हैं। वह एक बहुत अच्छे पिता भी हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। बच्चों ने उन्हें कभी कुछ नहीं कहा।’
उन्होंने आगे कहा था- कई लोगों का ऐसा मानना था कि मैंने कोई शर्त रखी थी कि वह तभी हेमा से शादी कर सकते हैं, जब वह सनी का करियर उठाने में मदद करेंगे। ये झूठ है। ये कैसे सच हो सकता है? क्या सनी उनका बेटा नहीं है जितना मेरा? जैसे मैं प्यार करती हूं अपने बेटे से क्या वो नहीं करते? ये गलत है।’
बता दें, धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए पहले इस्लाम धर्म कबूल किया फिर शादी की। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग शादी करने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मैंने धरम जी से शादी जरूर की थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इस शादी से किसी को भी दुख पहुंचे। उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी अपनी जिंदगी में मेरा दखल महसूस नहीं किया। मैंने धर्मेंद्र को शादी के बाद भी कभी अपने पहले परिवार से अलग नहीं किया।’