कुछ समय पहले ही सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी हुई है। लेकिन इस मौके पर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी अभिनेत्री और उनकी बेटियां ईशा और अहाना नहीं पहुंचे। ये बात फैंस को काफी खटक रही है। सनी देओल, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। लेकिन बाद में हेमा मालिनी के प्यार में पड़ जाने के बाद उन्होंने अभिनेत्री के साथ शादी कर ली। कहा जाता है कि दोनों परिवारों के घर ज्यादा दूर नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह एक दूसरे से नहीं मिलते। अब हेमा मालिनी ने इन सभी बातों का जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है।

हेमा मालिनी ने दोनों परिवारों के बीच रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सनी और उनके भाई बॉबी देओल अक्सर उनके घर आया करते हैं। हेमा ने कहा कि वह हमेशा साथ हैं। दरअसल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में आई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग रखी थी। जिसमें सभी भाई बहनों को एक साथ देखा गया था।

हम दिखावा नहीं करते

न्यूज 18 के शोशा में बात करते हुए हेमा ने कहा,”मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई नई बात है क्योंकि यह बहुत सामान्य है। कई बार वे घर आते रहते हैं और लेकिन हम इसे कहीं भी दिखाया नहीं करते हैं, हम उन लोगों में से नहीं हैं जो तस्वीरें लेते हैं और तुरंत इसे इंस्टाग्राम पर डाल देते हैं। हम उस तरह का परिवार नहीं हैं।”

साथ मनाते हैं रक्षाबंधन

इंडिया टुडे से बात करते हुए हेमा ने बताया कि लोग इसे ऐसा दिखाते हैं जैसे वह लोग एक दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन ऐसा नहीं है। हेमा ने कहा कि परिवार रक्षाबंधन एक साथ मनाता है। हेमा ने कहा,”ये बहुत हंसने वाली बात है कैसे लोग दिखाते हैं कि हम अलग हो चुके हैं। लेकिन सनी, बॉबी शुरुआत से ही रक्षाबंधन पर घर आते हैं।”

अभिनेत्री ने कहा, “हम सब एक साथ हैं, हमेशा एक साथ हैं। कोई भी समस्या हो हम हमेशा एक-दूसरे के साथ हैं। तो, प्रेस को यह समझ में आ गया और यह अच्छा है, वे इससे खुश हैं, और मैं भी खुश हूं।”

धर्मेंद्र और हेमा की शादी 1980 में हुई जब धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश से शादीशुदा थे और चार बच्चों – सनी, बॉबी, विजेता और अजिता के पिता थे। हेमा से उनकी दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना, लेकिन धर्मेंद्र आज भी प्रकाश के साथ रहते हैं।