नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सांसद बनने के बाद अपने कार्यों से कुछ समय की छुट्टी लेकर रमेश सिप्पी की अगली फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ की शूटिंग शुरू कर दी हैं।
इस फिल्म में अभिनेत्री (65) बहुत कम उम्र के अभिनेता राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म में सिप्पी भी एक विशेष तरह की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के सेट की एक तस्वीर के साथ हेमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे निर्देशक रमेश सिप्पी के साथ ‘शिमला मिर्ची’ की शूटिंग का पहला दिन। वे इस फिल्म में एक विशेष तरह की भूमिका निभा रहे हैं।’’
हेमा और सिप्पी पहले भी फिल्म ‘अंदाज’, ‘शोले’, और ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।
‘शिमला मिर्ची’ में अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह भी काम कर रही हैं।