बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जल्द ही कलर्स टीवी के शो हुनरबाज में बतौर गेस्ट में नजर आने वाली हैं। आने वाले एपिसोड के प्रोमो आ चुका है, जिसमें हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती साथ में एक्ट करते नजर आएंगे। दोनों शोले फिल्म का मश्हूर सीन को दोहरा रहे हैं, जहां बसंती और वीरू पहली बार एक दूसरे से मिलते हैं।
सीन को और भी मजेदार बनाने के लिए स्टेज पर धन्नो को भी लाया गया। मिथुन धर्मेंद्र का किरदार निभाते नजर आए। इस दौरान हेमा ने गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई है। जिसमें वो बेहद सुंदर दिख ही हैं। दोनों का ये एक्ट बेहद मजेदार होने वाला है। कलर्स टीवी ने ये प्रोमो शेयर करते हुए लिखा,”इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल, क्योंकि मंच पर आई हैं हेमा मालिनी-द ड्रीम गर्ल।”
बता दें कि हुनरबाज इस वक्त कलर्स का काफी लोकप्रिय रिएलिटी शो है। जिसमें दुनियाभर से प्रतिभागी अपना हुनर दिखाने के लिए आते हैं। इस शो को कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लंबाचिया होस्ट कर रहे हैं। शो के जजेज करण जौहर, परिणीती चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती हैं।
बता दें कि मिथुन और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्में की हैं। दोनों की जोड़ी 80 के दशक में बॉलीवुड की मश्हूर जोड़ियों में से एक रही है। इसके साथ ही आज दोनों का नाम राजनीति से भी जुड़ा है। जहां आज दोनों शो में साथ में एक्ट करते दिख रहे हैं, एक वक्त था जब फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई थी।
साल 1988 में दोनों गलियों का बादशाह के लिए शूट कर रहे थे। फिल्म में कई बोल्ड सीन भी थे। हेमा मालिनी की तुलना में उस वक्त मिथुन ज्यादा मशहूर थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन ने फिल्म के डायरेक्टर से हेमा मालिनी से कुछ सीन हटाने को कहा था।
जब हेमा मालिनी को इस बात का पता चला तो वो काफी नाराज हुईं। उन्होंने मिथुन और डायरेक्टर से चिल्लाते हुए पूछा कि जब वैसे इंटीमेट सीन फिल्म में रखने नहीं थे तो फिल्माए क्यों गए?