हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी आज भी चर्चा में रहती है। भले ही अब धर्मेंद्र फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ को समय दे रहे हों और हेमा मालिनी तो सक्रिय राजनीति में आ गई हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को समय देना नहीं भूलते। इसका जिक्र खुद हेमा मालिनी कई इंटरव्यूज़ में कर चुकी हैं।

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुंबई में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है इसलिए धर्मेंद्र को हम मुंबई आने के लिए नहीं कहते। वह अपने फार्म हाउस में ही ज्यादातर समय बिताते हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार की शुरुआत भी किसी रोचक कहानी से कम नहीं है।

हेमा मालिनी ने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र भी किया था। हेमा ने ये स्वीकार किया था कि उन्हें धर्मेंद्र को देखते ही पहली नजर का प्यार हो गया था। क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे तो वह उनसे सीधा ये बात नहीं कहना चाहती थीं क्योंकि वह उन्हें उनके परिवार से दूर नहीं करना चाहती थीं। हालांकि बाद में ड्रीम गर्ल शादी के लिए मान गईं और दोनों ने धर्म बदलकर हेमा से शादी कर ली।

हेमा मालिनी ने कहा था, ‘जिस पल मैंने धरम जी को देखा, तभी मुझे पता चल गया था कि वे मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती थी। लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इस शादी से किसी को भी दुख पहुंचे। मुझे सबसे ज्यादा इसी बात से तकलीफ थी कि बाकी लोगों की जिंदगी पर इसका असर न पड़े। उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी ये महसूस नहीं किया होगा कि मैंने उनकी जिंदगियों में दखल दिया हो। मैंने उनसे शादी जरूर की, लेकिन मैंने उन्हें उनके पहले परिवार से दूर करने की कभी कोशिश नहीं की।’

दरअसल हेमा मालिनी पहले धर्मेंद्र से नहीं बल्कि जितेंद्र से शादी करने वाली थीं, लेकिन जितेंद्र पहले ही शोभा सिप्पी के साथ रिलेशनशिप में थे तो धर्मेंद्र उन्हें तुरंत मद्रास ले गए थे और शोभा ने पूरी बात हेमा और उनके परिवार को बताई थी जिसके बाद दोनों की शादी टूट गई थी।

बाद में धर्मेंद्र ने हेमा को ये विश्वास दिलाया था कि वह हमेशा उनका साथ निभाएंगे। हालांकि पहले हेमा उनका ये ऑफर ठुकरा चुकी थीं, लेकिन फिर दोनों एक-दूसरे के करीब आए और बाद में हेमा मालिनी ने भी शादी के लिए हां कर दी थी।