संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ से शेखर सुमन और अध्ययन सुमन बड़ा कमबैक करने के लिए तैयार हैं। सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से इसके कैरेक्टर चर्चा में हैं।
‘हीरामंडी’ के कैरेक्टर लगातार सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में सीरीज के साथ-साथ कई बातों का खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें पहली ही फिल्म का ऑफर रेखा के साथ मिला था। शेखर ने बताया कि कैसे जब रेखा सेट पर थीं तब उनके घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर एक्टर हैरान रह गए थे।
मैं रेखा आखिरी सांस तक आभारी रहूंगा
शेखर सुमन ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए कहा कि “एक न्यू कमर को ऐसा ब्रेक कभी नहीं मिलता है। मुंबई आते ही मुझे 15 दिन में ही फिल्म मिल गई थी। मैंने अपना सूटकेस भी नहीं खोला था और दो महीने में सेट पर था, रेखा के साथ शूटिंग कर रहा था। मैं रेखा जी, गिरीश कर्नाड, शशि कपूर का आखिरी सांस तक आभारी रहूंगा।”
उनके घर रेड पड़ी थी
‘हीरामंडी’ एक्टर ने आगे कहा कि “मैंने रेखा के जैसा कोई प्रोफेशनल एक्टर आज तक नहीं देखा। मुझे याद है कि शूट के पहले दिन उनके घर बड़ी इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। कोई भी अगर दूसरा एक्टर होता तो बैग पैक करके घर चला जाता। लेकिन रेखा जी ने कहा कि उन्हें अपना काम करने दीजिए, मैं सेट पर ही रहूंगी और अपना काम करूंगी। रेखा जी को डर था कि अगर वह चली जाएंगी तो ये फिल्म भी कैंसिल हो जाएगी। उनके सपने चकनाचूर हो जाएंगे।”
वह बिल्कुल प्रोफेशनल थीं
शेखर सुमन ने आगे बताया कि “रेखा ने सेट पर कभी नखरे नहीं दिखाए। जब इंटीमेट सीन की शूटिंग करते थे तब भी। वह बोले- उन्होंने मुझे कभी खुद को टच करने से नहीं रोका उन सीन पर जैसे बाकी एक्ट्रेसेस करती हैं। वह बिल्कुल प्रोफेशनल थीं।”
