नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य कई दिग्गज नेता मौजूद थे। नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिसके बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने उन पर तंज कसते हुए वीडियो बनाया है, जो एक्स पर वायरल हो रहा है।

वीडियो के कैप्शन में नेहा ने लिखा है, “नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं बिहार की बर्बादी की प्रतिज्ञा ली है। उनका शपथ पत्र बिहार की बर्बादी का दस्तावेज है।” वीडियो में नेहा ने कहा है, “नीतीश कुमार जी 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं और बिहार के मतदाता, बिहार के बाद रोजगार के लिए परदेश जा चुके हैं। बिहार चुनाव से जिसे जो मिलना था मिल चुका है। अब बिहार की बात 5 साल बाद होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “10वीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार ने अगर अपने हर कार्यकाल में एक बड़ा कारखाना खोला होता, एक बड़ा अस्पताल बनवाया होता, एक विश्वविद्यालय शुरू किया होता तो आज बिहार की हालत इसती खस्ताहाल नहीं होती। लेकिन छोड़िए हो तो बहुत कुछ सकता था, लेकिन नहीं हुआ। बुरा ये नहीं हुआ कि पुरानी सरकार में बैठे लोग दोबारा सत्ता में आ गए। बुरा तो ये हुआ कि वो बिना रोजगार की बात किए सत्ता में आ गए। ना अस्पताल खुला, ना विश्वविद्यालय बने, हत्याएं और बाकी अपराध तो चुनाव तक होते रहे। लेकिन ये लोग रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठी से पीटकर सरकार में आ गए।”

यह भी पढ़ें: फिल्मों से ज्यादा यूट्यूब से पैसा कमाती हैं फराह खान, सानिया मिर्जा से कहा- पर्सनली पूछोगी तो…

नेहा ने आगे कहा, “अब लोग जान चुके हैं कि बिना रोजगार दिए भी सरकार बनाई जा सकती है। अस्पताल और स्कूलों की बात किए बिना भी सत्ता हथियाई जा सकती है। अपराधों से फर्क नहीं पड़ेगा। जहरीली शराब से हुई मौतों को बिहारवासी अपना नसीब मान चुके हैं। अब आपका क्या होगा? आपके बच्चों का क्या होगा? अपने बच्चे को परदेश में मजदूरी करते देख पाएंगे आप?”

यह भी पढ़ें: ‘अब भी डर बना हुआ है’ कैंसर के इलाज बीच दीपिका कक्कड़ का होता है इमोशनल ब्रेकडाउन

इसके बाद नेहा सिंह राठौर ने कहा कि बिहार आपका है आपको इसे बदलना पड़ेगा। अपना हक मांगना खुद की ही जिम्मेदारी है। खुद ही लड़ना पड़ेगा। उन्होंने बिहार के लोगों से कहा कि गरीबी आपका नसीब नहीं है, बल्कि आपको गरीब बनाया गया है, जिससे कोई और अमीर हो सके।