हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी की हत्या की खबर ने लोगों को चौंका दिया था, अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि शीतल के बॉयफ्रेंड सुनील ने ही हत्या की है। सुनील शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस से बताया है कि उसी ने शीतल की हत्या करके उसके शव को कार समेत नहर में फेंक दिया था। चलिए आपको तारीख के हिसाब से बताते हैं कब क्या हुआ?

14 जून – शूट के लिए पानीपत आई थी शीतल, बॉयफ्रेंड से की मुलाक़ात

शनिवार 14 जून को शीतल एक एलबम की शूटिंग के लिए हरियाणा के पानीपत के अहर गांव आई थीं। रात करीब 10:30 बजे सुनील भी वहां पहुंचा और दोनों कार में वहां से निकल गए। इसके बाद दोनों ने कार में बैठकर शराब पी मगर इसी दौरान दोनों का झगड़ा शुरू हो गया।

रात 1:30 बजे, शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल किया और बताया कि सुनील से उसका झगड़ा हो गया है और वो उसे मार रहा है। इसके बाद शीतल का फोन बंद हो गया।

‘दीपिका पादुकोण बेवकूफ हैं क्या?’: विवेक अग्निहोत्री बोले– उनके PR ने किया मिसलीड, ‘उन्हें अंदाजा नहीं था कि…’

15 जून – नहर से बरामद हुई कार

शीतल की बहन नेहा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने छानबीन शुरू की तो रविवार को पानीपत के पास एक नहर में पुलिस को सुनील की कार मिली, लेकिन शीतल का कोई पता नहीं चला। उधर, सुनील खुद अस्पताल पहुंचा और एडमिट हो गया। उसने दावा किया कि उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया और गाड़ी नहर में गिर गई। उसने कहा कि वह तैयार बाहर आ गया लेकिन शीतल डूब गई।

16 जून – सोनीपत की नहर से बरामद हुआ शीतल का शव

सोमवार को पुलिस को सोनीपत के खरखौदा के पास एक नहर से शीतल का शव मिला। शव का सिर कटा हुआ था और शरीर पर चाकू से वार के निशान थे। शीतल के शरीर में बने टैटू से उसकी पहचान हुई। पुलिस के अनुसार, शव पानी में बहते हुए 80 किलोमीटर दूर पहुंच गया था।

पुलिस का पहला शक सुनील पर गया और पुलिस उसे पूछताछ के लिए पकड़कर ले गई।

’11A सीट बुक की है क्या?’ Raveena Tandon की Air India पोस्ट पर मचा बवाल, लोग बोले – “शर्म आनी चाहिए”

17 जून – सुनील ने कबूला जुर्म

पुलिस ने जब सुनील से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने शीतल की हत्या की है। अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है।

6 साल पुराना था शीतल और सुनील का रिश्ता

NDTV के मुताबिक शीतल कभी सुनील के करनाल स्थित होटल में काम किया करती थी। यहीं से दोनों की नजदीकी बढ़ी थी, दोनों 6 साल से रिलेशनशिप में थे। सुनील ने शीतल से शादी करने को कहा था लेकिन शीतल को पता चला कि सुनील शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है तो उसने शादी से इनकार कर दिया था।

कपिल शर्मा से अर्चना पूरन सिंह तक: The Great Indian Kapil Show की स्टार कास्ट की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शीतल भी शादीशुदा थी और उनका एक 5 महीने का बच्चा है। पुलिस ने बताया कि शीतल का उसके पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था और वो अलग अपनी बहन के साथ रह रही थी। शीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।