Mere Husband Ki Biwi: हर्ष गुजराल ने स्टैंड अप कॉमेडी करके लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है और अब वह जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ उनकी मूवी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस मूवी में कॉमेडियन एक्टर के दोस्त का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने कड़ी मेहनत की है, जिसका एक किस्सा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर किया।
7 घंटे बंद कमरे में की डांस प्रैक्टिस
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां मूवी की कास्ट अर्जुन कपूर, हर्ष गुजराल, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की। इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल-जवाब किए। वहीं, रकुल प्रीत ने हर्ष की तारीफ करते हुए एक किस्सा भी शेयर किया।
एक्ट्रेस ने कहा, “एक जो हुक स्टेप था, वो थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड था। वो कोई सिंपल डांस मूवमेंट नहीं था। फिर हर्ष ने वो स्टेप अर्जुन को करते हुए देखा, हम लोग कर रहे थे रिहर्सल और ये कमरे के कॉर्नर में खड़े होकर देख रहे थे और उन्होंने वहां से उसे रिकॉर्ड किया। फिर पूरी रात कमरे में अकेले वो वीडियो से सीखता रहा और सुबह जब शूट शुरू हुआ, उन्हें डांस स्टेप आता था। फिर हमने तय किया कि वो भी डांस करेंगे।”
इसके आगे रकुल ने कहा कि मैंने ऐसी डेडिकेशन नहीं देखी है और उन्होंने आग लगा दी। ऐसा होता है न कि मुझे कुछ करना है वाला नजरिया। बचपन में कहते हैं कि जिसे पढाई करनी होती है, वो लैंप के नीचे भी कर लेता है, वैसी वाली बात। इसके बाद हर्ष ने रकुल को शुक्रिया कहा और बोले कि एक लड़का स्कॉटलैंड में हवेली में जहां हम शूट कर रहे हैं, वहां अकेले कमरे में रात को पूरी रात नाच रहा है। मैं पूरे 7 घंटे वो स्टेप कॉपी करता रहा। फिर जब हमारी शूटिंग शुरू होनी थी, उससे आधे घंटे पहले ही मेरे पैर चलने लगे और फिर हमारे स्टेप मैच भी कर गए।
बता दें कि मेरे हसबैंड की बीवी मूवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्ष ने अर्जुन कपूर का रिलेशनशिप स्टेटस भी बता दिया कि वह सिंगल हैं या नहीं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
