भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार हरीश साल्वे के 68 की उम्र में तीसरी बार शादी करने की खबरें सामने आ रही है। हरीश साल्वे ने त्रीना नाम की महीला से शादी की है। वह ब्रिटिश मूल की हैं। हरीश साल्वे की शादी में शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।
हरीश साल्वें की शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी के सदस्य साल्वे को बधाईयां देते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने साल्वे की तीसरी शादी पर टिप्पणी की है। अब एक्टर का यह कमेंट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
केआरने ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने हरीश साल्वे की शादी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “मुसलमानों को बदनाम किया जाता है। मजे ये लोग ले जाते हैं। वकील हरीश साल्वे ने तीसरी शादी कर ली है।” अब केआरके के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “छुपाकर गर्लफ्रेंड रखने से अच्छा है शादी कर लो। साल्वे जी ने बिल्कुल सही किया है।”
सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि “मुस्लमानों को बदनाम करने के लिए उनका नाम भी तो होना चाहिए।” एक यूजर ने लिखा कि “हरीश साल्वे की शादी में फर्क हैं। साल्वे ने तीसरी शादी पहली दो पत्नियों को तलाक देकर की है। मुस्मिल एक साथ तीन रखते हैं।”
हरीश साल्वे की 38 साल चली थी पहली शादी
बता दें कि हरीश साल्वे की पहली शादी 38 सालों तक चली थी। उनकी पहली पत्नी का नाम मीनाक्षी था। साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे। इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं। मीनाक्षी से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने ब्रिटिश कलाकार कैरोलिन से दूसरी शादी की थी। दोनों ने अक्टूबर 2020 में शादी कर ली थी।
इन मामलों में निभा चुके हैं अहम भूमिका
हरीश साल्वे कई हाई-प्रोफाइल केस का हिस्सा रह चुके हैं। सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में तीन दिन के भीतर ही अग्रिम जमानत दिलाने वाले वकील भी हरीश साल्वे ही थे। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के हिट एंड रन केस में भी अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं पाकिस्तान में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव का केस भी हरीश साल्वे ने ही लड़ा था। इसके लिए साल्वे ने भारत सरकार से सिर्फ एक रुपये फीस ली थी।