Hardik Pandya, Natasa Stankovic: क्रिकेट के सुपरस्टार हार्दिक पांड्या की नए साल के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड Natasa Stankovic को क्रूज पर प्रपोज करती तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। दोनों ने सगाई कर ली है। क्रिकेटर की मंगेतर जानी मानी मॉडल हैं और बॉलीवुड में भी काफी काम कर चुकी हैं। नताशा इमरान हाशमी को भी ऑन स्क्रीन रोमांस कर चुकी हैं। जी हां, कुछ वक्त पहले इमरान की एक फिल्म आई थी ‘द बॉडी’।

इस फिल्म में इमरान हाशमी का ही एक हिट नंबर का रीमेक किया गया था- ‘झलक दिखलाजा’। इस गाने में इमरान के साथ हरे रंग की ड्रेस में कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा (Natasa Stankovic) ही हैं। नताशा को डांस करना बहुत पसंद हैं वह डांस रिएलिटी शो नच बलिएके सीजन 9 में भी सेलेब कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस भी किया है।

बता दें, इसके अलावा नताशा कईसारी ऐड में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने जॉनसन एंड जॉनसन और ड्युरेक्स जैसे ब्रांड के लिए भी काम किया है। इसके अलावा साल 2013 मेंदीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म आई थी- सत्याग्रह। इस फिल्म में भी उनका एक आइटम नंबर ‘हमरी अटरिया में’ था।

इसमें भी एक्ट्रेस नजर आई थीं।  नताशा को  ‘फुकरे रिटर्न्स’ में ‘मेहबूबा’ गाने में भी देखा गया था। इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘हॉलीडे’ में भी एक छोटे से रोल में उन्हें देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

Forever yes@hardikpandya93

A post shared by (@natasastankovic__) on

डीजे वाले बाबू गाना सुपर हिट हुआ था। रैपर बादशाह के इस गाने में नताशा ही डांस कर के डीजे वाले बाबू को गाना लगाने के लिए कहती दिखी थीं। तो वहीं नताशा ने शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया। बिग बॉस के सीजन 8 में नताशा नजर आई थीं।