Hard Kaur Video: यूके बेस्ड इंडियन रैपर हार्ड कौर Hard Kaur एक बार फिर विवादों में हैं। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाली रैपर ने इस बार निशाना साधा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर। खालिस्तान समर्थक कौर ने एक वीडियो पोस्ट कर दोनों वरिष्ठ नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें एक मर्द की तरह पेश आना चाहिए न कि मुझे और मेरे परिवार को धमकी देनी चाहिए। उनके इस विवादित वीडियो के बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उस वीडियो में खालिस्तार समर्थक पीएम मोदी को चुनौती दे रहे हैं कि 15 अगस्त को 15 देशों में उन्हें खालिस्तान का झंडा फहराने से रोक के दिखाएं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वीडियो में रैपर हार्ड कौर के साथ साथ खालिस्तान के कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में रैप और खालिस्तान समर्थक ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ कह नारेबाजी कर रहे हैं। 2.20 मिनट की एक अन्य वीडियो में हार्ड कौर अभद्र भाषा और इशारे कर रही हैं। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की जा रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो के बाद से ही हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।

हार्ड कौर की इस वीडियो पर रिएक्शन्स आ रहे हैं। कई लोग कहते नजर आ रहे हैं – ‘बॉलीवुड वालों देख लो… और सबक लेलो।’ तो किसी ने कहा- जिस थाली पर खाते हैं उसी पर छेद करते हैं, बेशर्म।’ इसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स इस रैपर को बॉलीवुड में बैन करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि ‘इसे हमारे देश में घुसने नहीं दिया जाए।’ कई लोग इस वीडियो को देख कह रहे हैं- ‘तुम्हें क्या होता जा रहा है दिन ब दिन।’

[bc_video video_id=”6072240031001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

यह कोई पहली बार नहीं है जब हार्ड कौर इस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती दिखीं हों। इससे पहले भी वह कईं बार आपत्तिजनक बयान देती रही हैं। कुछ वक्त पहले जून के महीने में भी हार्ड ने ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। इसके बाद उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। बताते चलें हार्ड कौर बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म पटियाला हाउस में एक्ट्रस को देखा गया था। इसके अलावा रैपर ने इंडिया में कई सारे रैप गाने भी गाए हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)