Shweta Post For Sushant Singh Rajput: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। पूरे देश में भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स तस्वीरें शेयर कर सभी को राखी विश कर रहे हैं। इस मौके पर श्वेता सिंह को दिवंगत एक्टर भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद सता रही है। उन्होंने भाई की याद में पोस्ट लिखी है। उनकी दिल छूने वाली पोस्ट वायरल हो रही है। श्वेता सिंह ने पोस्ट में लिखा कि वो उनके नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने राखी विश की है।
श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए पोस्ट लिखी है। उन्होंने दिवंगत एक्टर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई। आप सिर्फ एक ग्रेट आर्टिस्ट ही नहीं थे लेकिन, एक ग्रेट ह्यूमन थे। देखो तुमने कितने दिलों को कितने प्यार से भर दिया है। मैं भी आपके जैसे ही करना चाहती हूं और दुनिया भर में प्यार खुशी फैलाने के लिए तुम्हारे नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं।’
इसके साथ ही श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सुशांत सिंह राजपूत का यही वीडियो शेयर की है और इसके साथ ही लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई। मुझे उम्मीद है कि तुम देवी-देवताओं के सानिध्य में हमेशा खुश और सुरक्षित रहोगे।’
सुशांत के निधन को हुए 4 साल
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चार साल का वक्त हो चुका है। उन्होंने महज 34 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 14 जून, 2020 को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में ही सुसाइड कर लिया थ। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ था। एक्टर को मुंबई के बांद्रा वाले घर में मृत पाया गया था। सुशांत का बॉलीवुड में करियर काफी छोटा रहा था मगर उन्होंने छोटे से करियर में ही कई हिट फिल्में दी थी। लोग उन्हें काफी चाहते थे। उनके फैंस तो उन्हें आज भी मिस करते हैं।