Top 10 Hindi Desh Bhakti Songs: 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस देशभर में धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके के जश्न की तैयारी महीने पहले से ही शुरू हो चुकी है। देश के जवानों की परेड की तैयारी पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को ये जश्न मनेगा। ऐसे में अगर आप भी इस खास पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड के इन टॉप 5 हिंदी गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, जिसे सुनने के बाद आपके रोम-रोम में जोश भर उठेगा। देखिए बॉलीवुड के टॉप 5 देशभक्ति गानों की लिस्ट…
‘संदेशे आते हैं’
सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक रही है। जेपी दत्ता द्वारा निर्मित ये बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक रही है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। ना केवल फिल्म बल्कि इसका एक-एक एवरग्रीन है। इसी में से एक हिट सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’, जो कि सोनू निगम की आवाज में था और काफी पसंद किया गया था। ये आज जब भी बज जाता है तो लोगों की आंखें भर आती हैं।
‘वतना वे’
पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल की फिल्म ‘सरजमीन’ का गाना ‘वतना वे’ देश प्रेम को दिखाता है। जावेद अली की आवाज में ये गाना और स्लो मोशन के बैकग्राउंड म्यूजिक ने इसे खास बना दिया है, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जाता है। सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से देशभक्ति गाना ‘वतना वे’ को 6 अगस्त, 2025 को रिलीज किया गया था और अभी तक इसे 72 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
‘माये’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को इस साल 2025 में 26 जनवरी के मौके पर रिलीज की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलता हासिल हुई थी। इसी फिल्म का गाना ‘माये’ दिल को छू लेने वाला है, जो आपको देशभक्ति में डुबा देती है। बी प्राक की आवाज में ये गाना सीधे दिल में दस्तक देता है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये आपकी प्ले लिस्ट में एक बेहतरीन गाना हो सकता है।
‘देश मेरे’
अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ को 2021 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म थिएटर में कमर्शियली खास नहीं रही थी लेकिन, ओटीटी पर इसे का काफी पसंद किया गया था। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म का गाना ‘देश मेरे’ है, जो रोम-रोम में जोश भर देगा। अरिजीत सिंह की आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया गया था। इस गाने के वीडियो को 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
‘तेरी मिट्टी’
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘केसरी’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के लगभग सभी गाने देश प्रेम को दिखाते हैं। इसमें सरदार ईशर सिंह की कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म के चर्चित गानों में से एक ‘तेरी मिट्टी’ है, जो देश की भक्ति को दिखाता है। ये एक बेहतरीन गीत है। ‘माई हो ललनवा दे दा’- 15 अगस्त से पहले वायरल हुआ निरहुआ का ये भोजपुरी सॉन्ग, शहीद भाइयों का बदला लेने चल पड़े ‘बॉर्डर’