TOP 10 Bollywood Songs Friendship day Special 2025: 3 अगस्त यानी कि आज रविवार को देशभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। लोगों ने एक दिन पहले से ही दोस्तों को सरप्राइज देने की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो बिजी शेड्यूल के चक्कर में कुछ नहीं कर पाएं होंगे। ऐसे में फ्रेंडशिप डे के मौके पर आपको बॉलीवुड के कुछ गानों की प्ले लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जो आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है। ये आपके दोस्त के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।

बॉलीवुड में तीज त्योहारों से लेकर हर फंक्शन और रीति-रिवाजों को बड़े ही अच्छे से मेकर्स ने स्क्रीन पर दिखाया है। वहीं, फ्रेंडशिप पर बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में और गाने रहे हैं, जो फिल्माए जा चुके हैं। इन फिल्मों और गानों के साथ आप आज अपनी दोस्ती को खास बना सकते हैं। ऐसे में आज इस खास मौके पर आपको फ्रेंडशिप डे स्पेशल हिंदी गानों की प्ले लिस्ट के बारे में बात रहे हैं। देखिए टॉप 10 बॉलीवुड फ्रेंडशिप डे स्पेशल हिंदी सॉन्ग्स…

‘जाने नहीं देंगे तुझे’

आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी जैसे स्टार्स से सजी फिल्म ‘3 इडियट्स’ साल 2009 में आई थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में दोस्ती के बॉन्ड को शानदार तरीके से दिखाया गया है। वहीं, इस फिल्म का गाना ‘जाने नहीं देंगे तुझे’ दोस्तों के खास और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को दिखाता है, जो कि एकदम ही खास है। इस गाने को आप आज अपने दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं।

‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’

साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ में दोस्ती की मिसाल देखने के लिए मिली थी। ऐसे में इसमें दोस्ती को डेडिकेट एक गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ था, जो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। जय और वीरू की दोस्ती आज भी मिसाल मानी जाती है। किशोर कुमार और मन्ना डे की आवाज में ये गाना हर फ्रेंडशिप डे पर लोगों की जुबान पर होता है।

‘तेरे जैसा यार कहां’

‘तेरे जैसा यार कहां’ फिल्म ‘याराना’ का गाना है, जो कि साल 1981 में रिलीज की गई थी। ये गाना सदाबहार गानों में से एक है। इसे आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये गाना आप अपने उस दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं, जिसे लेकर आप मानते हैं कि वो नहीं तो कुछ नहीं।

‘ये दोस्ती तेरे दम से है’

फिल्म ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ का गाना ‘ये दोस्ती तेरे दम से है’ आज भी लोगों को सुनना पसंद है। फिल्म की कहानी भी दोस्ती पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार और बॉबी देओल के बीच कमाल की दोस्ती के बॉन्ड को दिखाया गया था। इसे आप स्पेशल दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं।

‘वो भी क्या दिन थे’

स्टूडेंट लाइफ सभी के लिए एक गोल्डन पीरियड जैसा होती है। कॉलेज लाइफ, हास्टल की मस्ती और पुराने दोस्तों की याद में गाना ‘वो भी क्या दिन थे’ फ्रेंडशिप डे को खास बनाता है। ये गाना हर किसी के यंग दिनों की याद दिलाता है। ये गाना फिल्म ‘छिछोरे’ का है।

‘हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल’

‘हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल’ गाना फिल्म फिल्मफेयर अवॉर्ड्स थीम का है, जिसके जरिए आपकी स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। हर किसी के लिए वो समय खास पालों में से एक होता है।

‘कबीरा’

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का गाना ‘कबीरा’ बहुत ही स्पेशल सॉन्ग है। इस फिल्म में कॉलेज और सिंगल लाइफ को दिखाया गया है। जहां पर दिल दोस्ती और प्यार होता है वो रिश्ता अपने आप में ही कमाल होता है। इस फिल्म में ये तीनों चीजें देखने के लिए मिली थी। वहीं फिल्म का गाना ‘कबीरा’ एक बेहतरीन सॉन्ग है, जिसे आप दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं।

‘क्या हुआ तेरा वादा’

फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं (1977) का गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ बेहद ही इमोशनल सॉन्ग है। जब पुराने दोस्त याद आते हैं, यह गाना दिल और दिमाग में गूंजने ही लगता है।

‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’

फिल्म ‘आ गले लग जा’ (1973) का गाना ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’ उस दोस्त को भेजें जो आपके साथ सुख-दुख हर घड़ी में खड़ा रहा हो। ये गाना उस दोस्त को भेज सकते हैं, जिससे मिलने के बाद लगता हो कि कोई पुराना नाता है।

‘यारों… दोस्ती बड़ी ही हसीन है’

एल्बम Rockford (1999) का गाना ‘यारों… दोस्ती बड़ी ही हसीन है’ भले ही फिल्मी नहीं है लेकिन इसकी प्ले लिस्ट हर किसी के पास सबसे ऊपर होती है। ये गाना दोस्ती के शानदार बॉन्ड को दिखाता है। जब भी इसे सुना जाता है तो स्कूल और कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। Friendship Day 2025: अंकुश राजा का फ्रेंडशिप डे स्पेशल वायरल भोजपुरी सॉन्ग, ‘भाई’ पर जान छिड़कते दिखे