हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) आज भले ही एक सफल एक्ट्रेस हैं लेकिन, उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। वो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म ‘परिणीता’ के जरिए डेब्यू किया था। शुरुआत में उनके लिए इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना आसान नहीं था। इस दौरान उन्हें रिजेक्शन जैसी चीजों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि वो बॉडी शेमिंग भी फेस कर चुकी हैं। ऐसे में आपको उनसे जुड़े एक किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेसो में शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें ‘अनलकी’ और ‘मनहूस’ का टैग दे दिया गया था। चलिए बताते हैं।
दरअसल, विद्या बालन आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके स्ट्रगल के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेसो में अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने काफी कुछ शेयर किया था। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि जब वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं कि वहां उनकी लगातार दो फिल्में फ्लॉप रही थीं, जिसके बाद उन्हें अनलकी और मनहूस का टैग मिला था। इसके पीछे के किस्से और उस समय के बार में उनसे पूछा गया तो विद्या ने बताया था, ‘हां ये सही है कि मुझे ये टैग लोगों ने दिए थे। मैं 3 सालों तक इस दर्द से जूझती रही थी। ये मेरे लिए काफी दर्दनाक समय रहा था। रिजेक्शन के बाद की जो फीलिंग्स होती है ना वो अंदर से तोड़ देने वाली होती है।’
विद्या बालन ने आगे कहा, ‘इतनी सारी चीजें होने के बाद भी मैंने खुद को बिखरने नहीं दिया। मेरे अंदर काम करने की आग थी, जिसे मैंने बुझने नहीं दिया। मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं कर सकती हूं। लेकिन, वो समय मेरे लिए काफी दर्दनाक रहा। मैं बैड पर जाती और घंटों रोती रहती थी। मैं ऐसा हर दिन करती थी और फिर खुद को समझाती थी कि गिव अप करने का आज मेरा ये आखिरी दिन है। कल नया दिन होगा और नई शुरुआत करेंगे। लेकिन, अगली सुबह मैं वापस वहीं होती थी। ऐसे ही करके मैं अपने आपको हर दिन एक-एक मौका देती गई और तीन साल बीत गए। इस बीच मेरे परिवार वालों ने बहुत साथ दिया। मेरी मां बहन सभी ने काफी संभाला।’
विद्या बालन ने शेयर किया साउथ फिल्मों से जुड़ा किस्सा
इसके साथ ही विद्या बालन से रिजेक्शन से जुड़ा कोई किस्सा पूछा गया तो उन्होंने साउथ फिल्मों से मिले रिजेक्शन के बारे में बताया। विद्या कहती हैं, ‘मैंने मोहनलाल के साथ एक फिल्म की थी, जो कि पिट गई थी। फिर मैंने एक और मलयालम फिल्म की तो ये भी फ्लॉप रही। इसके बाद लोग मुझे अनलकी और मनहूस का टैग देने लगे। ये मेरे दिल को तोड़ देने वाला था। क्योंकि इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी। मेरे अंदर काफी गुस्सा भर गया था। इन सबके बावजूद भी मुझे कुछ लोगों ने अपनी फिल्मों में साइन किया था, मगर बाद में मुझे रिप्लेस करने लगे। वो भी बिना मुझे कुछ जानकारी दिए।’
जब बुरी तरह से टूट गई थीं विद्या बालन
विद्या ने साउथ फिल्म से जुड़ा किस्सा याद किया और बताया, ‘मुझे इससे जुड़ा एक किस्सा याद है कि मैं एक तमिल फिल्म कर रही थी और पहले दिन मुहूर्त शॉर्ट चल रहा था। डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर से मुझसे मिलने के लिए कहा तो उन्होंने मुझसे मिलने के लिए मना कर दिया। मुझे ये थोड़ा बुरा लगा। फिर कुछ दिनों के बाद मुझे फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। क्योंकि उन्होंने कहा कि मैंने इसकी कुंडली पढ़ा है और ये अनलकी हैं। मुझे याद है जब ये खबर मेरे पास पहुंची कि मुझे रिप्लेस कर दिया गया है। बाद में हम सब चेन्नई गए और फिल्ममेकर से बात की तो उन्होंने सामने से कहा कि इन्हें देखो कि ये किस एंगल से हीरोइन लगती हैं। उन्हें एक्टिंग नहीं आती ना ही डांस आता है। मैं ऐसे थी कि मेरी एक्टिंग कुछ देखी नहीं और मुझे ऐसा कह दिया। मेरे लिए वो सबसे बुरा रहा जब सामने से कहा कि ये हीरोइन की तरह नहीं लगती हैं। ये अंदर से मुझे तोड़ देने के बराबर था। इस घटना के बाद मैंने खुद को करीब 6 महीने तक शीशे में नहीं देखा था। लेकिन, कहते हैं ना कि जिंदगी एक सर्कल है। फिर मुझे लगे रहे मुन्ना भाई मिली। मुझे वही डायरेक्टर बाद में एयरपोर्ट पर मिला तो उसने कहा कि वो मेरे साथ फिल्म करना चाहता है तो मैंने उसको कहा कि ये मेरी मैनेजर का नंबर है आप इनसे बात कर सकते हैं।’
बहरहाल, अगर विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने मंजुलिका का रोल प्ले किया था। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और माधुर दीक्षित भी लीड रोल में थीं।
विद्या बालन के बारे में आपने ये खबर तो पढ़ ली है। इसके साथ ही आप उनके पिता जी से और सलमान खान की पहली मुलाकात से जुड़ा किस्सा भी पढ़ सकते हैं। नशे की हालत में एक्टर ने उन्हें भक्तिगीत सुनाया था।