टीवी से लेकर हिंदी सिनेमा में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक आज 63 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 7 जनवरी 1961 को हुआ था। उन्होंने ना केवल हिंदी टेलीविजन और बॉलीवुड बल्कि गुजराती में भी काम किया है। वो इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री तो हैं ही साथ ही एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह की बहन हैं। उनके पिता दीना पाठक हैं और वो अपने घर की छोटी बेटी हैं। सुप्रिया प्रोफेशनल लाइफ में सफल अभिनेत्री रही हैं। जितनी चर्चा उनकी फिल्मों और अभिनय की होती है उससे कम चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की नहीं रही है। उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। सुप्रिया ने दो शादियां की है। 22 साल की उम्र में उन्हें पहली बार प्यार हुआ था और जल्दबाजी में शादी भी कर ली थी लेकिन, बाद में ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया था। इसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर से शादी कर ली थी। मैरिज को लेकर उनकी मां ने भी वॉर्निंग दी थी। ऐसे में चलिए बताते हैं उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में…

सुप्रिया पाठक की रियल लाइफ लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है। उन्होंने पंकज कपूर से दूसरी शादी की थी, जो कि शाहिद कपूर के पहले से पिता थे। ऐसे में दोनों ने ही एक-दूसरे से दूसरी शादी पहली नाकाम होने के बाद की थी। अब इनकी जिंदगी काफी खुशनुमा है। ऐसे में आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर सुप्रिया के पहली शादी और मां के द्वारा मिली उस वॉर्निंग के बारे में बता रहे हैं, जिसे उन्होंने बेटी को पंकज कपूर से शादी के दौरान दी थी।

ज़ी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, सुप्रिया पाठक ने 22 साल की उम्र में पहली बार प्यार किया था। वो मां दीना पाठक की सहेली के बेटे को दिल दे बैठी थीं और फिर छोटी उम्र में ही उन्होंने आनन-फानन शादी का भी फैसला कर लिया था। शादी भी हो गई लेकिन, एक हफ्ते बाद ही उन्हें इस शादी से पछतावा भी होने लगा था। फिर क्या था एक साल बाद ही उनका ये रिश्ता टूट गया। पहली शादी टूटने के बाद वो पंकज कपूर से मिली थीं। पंकज और उनकी पहली मुलाकात भटिंडा हुई थी, जहां वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं और इसी फिल्म में पंकज भी काम कर रहे थे। हालांकि, वो फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन यहां से पंकज और सुप्रिया के दिल मिल गए और वो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। उस समय एक्टर का पहला रिश्ता नीलिमा अजीम से टूटा था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक ने एक-दूसरे को वक्त दिया। वो साथ में घूमते थे। जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई थी तो सुप्रिया ने पंकज को फोन करने के लिए कहा था और उन्होंने वादा पूरा करते हुए फोन भी किया था। उस समय दोनों को एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे के लिए बने हैं और उनके बीच प्यार है। इसके बाद क्या था दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 1988 में शादी कर ली थी। लेकिन, सुप्रिया पाठक की मां को पंकज कपूर पसंद नहीं थे क्योंकि उनकी पहली शादी टूट गई थी। ऐसे में एक्ट्रेस को उनकी मां ने वॉर्निंग दी थी कि वो उन्हें छोड़ देंगे।

क्या बोली थीं मां दीना पाठक?

सुप्रिया पाठक को उनकी मां दीना पाठक हमेशा दामाद पंकज कपूर को लेकर वॉर्निंग देती थीं। वो उन पर भरोसा नहीं करती थीं। दीना पाठक भी हिंदी सिनेमा जगत की फेमस एक्ट्रेस थीं। वो अपनी बेटी से हमेशा ही कहा करती थीं कि पंकज कपूर उनको छोड़ देंगे। आज तक में छपी खबर की मानें तो सुप्रिया पाठक के हवाले से लिखा गया है कि पंकज कपूर तलाकशुदा थे। ऐसे में पहली शादी टूटने की वजह से सुप्रिया पाठक की मां भरोसा नहीं करती थीं। मां को लेकर सुप्रिया ने बताया था कि उनकी मां ने आखिरी के कुछ सालों तक भी उनके ख्यालों को बदलने की कोशिश में लगी रहीं। जबकि उनके दो बच्चे हो गए थे। सुप्रिया ने बताया था कि मां उनसे हमेशा कहती थीं कि पंकज उन्हें छोड़ देंगे। ऐसे में एक्ट्रेस उन्हें जवाब देती थीं कि हां ठीक है। अब क्या कर सकते हैं। ऐसा कई सालों तक चला। दीना पाठक अक्सर कहती थीं कि उनकी बेटी ने गलती कर दी। ऐसे में एक्ट्रेस फिर कहती थीं कि वो सब कुछ मैनेज कर लेंगी।

OTT Adda: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा ये हफ्ता, ‘ब्लैक वारंट’ से लेकर ‘साबरमती रिपोर्ट’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज