Shilpa Shetty Income And Net Worth: बॉलीवुड की फीटनेस फ्रीक (Bollywood Fitness Freak Actress) एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस 48 साल की हो गई हैं, मगर उनकी फिटनेस और खूबसूरती के आगे तो ये उम्र बस एक नंबर भर है। वो अपनी ग्लैमरस अदाओं से कम उम्र की हीरोइनों को भी मात देती हैं। वो आज भले ही पर्दे पर कम एक्टिव हैं मगर फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस फिल्म के साथ-साथ साइड से भी काफी पैसा कमाती हैं। वो एक्ट्रेस के साथ एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं तो चलिए आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बारे में बताते हैं…

शिल्पा शेट्टी भले ही आज इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस और करोड़ों की मालकिन हैं। लेकिन उनका जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ है। मां सुनंदा और दिवंगत सुरेंद्र शेट्टी, दोनों ही फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चैंबूर में की है। शिल्पा को स्पोर्ट्स काफी पसंद था और वो वॉलीवॉल खेलना पसंद करती थीं। इसमें एक्ट्रेस माहिर भी थीं। धूप में खेल को ज्यादा समय देने की वजह से उनकी बॉडी पूरी तरह से टैन हो गई थी। इसी बीच फोटोग्राफर की नजर उन पर पड़ी और उसने उनके लुक्स की खूब तारीफ की साथ फोटो क्लिक करने की इजाजत मांगी। यहीं से उनके जीवन में बदलाव आया।

10वीं के बाद किया पहला ऐड

शिल्पा ने अपना फोटोशूट करवाया और उनकी तस्वीरों को फोटोग्राफर ने कई सारे मॉडलिंग एजेंसी में सर्कुलेट कर दिया। इसी के बाद एक्ट्रेस के पास मॉडलिंग के लिए ऑफर आने लगे। 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस लिम्का के एक टीवी ऐड से बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वो कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं। यहीं से उन्हें पहली फिल्म ‘बाजीगर’ मिली, जब पहली बार पर्दे पर उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा गया। 1992 में, उन्हें फिल्म गाता रहे मेरा दिल में डायरेक्टर दिलीप नायक ने कास्ट किया था। इससे उन्होंने लोगों का काफी ध्यान खींचा था और एक्ट्रेस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था। यहां से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीवन में आगे बढ़ती चली गईं।

150 करोड़ की मालकिन हैं शिल्पा शेट्टी!

शिल्पा शेट्टी फिल्मों से लाखों-करोड़ों तो कमाती हैं साथ ही वो साइड बिजनेस भी अच्छी खासा पैसा कमाती हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 150 करोड़ रुपए है। उन्होंने 2007 के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस ने योग बिजनेस में हाथ आजमाया। उन्होंने खुद अपनी डीवीडी लॉन्च की थी। उनका आज एक फिटनेस ऐप भी है। वो फिटनेस फर्म्स की मालकिन हैं।

इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी फिल्मों के साथ-साथ स्पा, रेस्त्रां और बार तक की मालकिन हैं, जिससे वो करोड़ों कमाती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए शिल्पा 1 करोड़ रुपए लेती हैं। एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ चार्ज करती हैं। वहीं, उनकी रियर एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमत 24 करोड़ बताई जाती है। इतना ही नहीं वो IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालकिन हैं। वहीं, एक्ट्रेस रियलिटी शोज भी जज करके अच्छी खासी इनकम कर लेती हैं।