Happy Birthday Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो थोड़े समय में ही लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू किया था। इसमें उनकी और सुशांत सिंह राजपूत के डेटिंग खूब खबरें रही थीं और फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और सफलता हासिल की। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आपको सारा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।

सारा अली खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह और एक्टर सैफ अली खान की बेटी हैं। हालांकि, उनकी परवरिश मां अमृता ने बतौर सिंगल पैरेंट की है। सारा को फिल्मों के साथ-साथ उनके संस्कारों के लिए भी जाना जाता है। वो सभी धर्मों की इज्जत करती हैं और मंदिर, मस्जिद से लेकर गुरुद्वारा और चर्च में जाती रहती हैं। वो अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। वो एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं और एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए भी लेती हैं। करोड़ों रुपए कमाने वाली सारा एक बार 1600 रुपए के लिए आगबबूला हो गई थीं।

मम्मी को लगाई थी फटकार

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। इसके बारे में विक्की कौशल ने खुलासा किया था। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था। इसमें वो विक्की कौशल के साथ दिखी थीं। ऐसे में इसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस ‘द कपिल शर्मा’ में पहुंची थीं। इस दौरान विक्की ने एक्ट्रेस से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा था कि एक दिन सारा अपनी मम्मी को डांट रही थीं। जब एक्टर ने पूछा कि क्या हुआ? तो वो मम्मी को कहती हैं कि अक्ल नहीं है। 1600 रुपए की तौलिया खरीद लाईं।

सारा अली खान ने समझाया था पूरा मामला

विक्की कौशल की बात पर सारा अली खान ने माजरे को समझाते हुए कहा था कि वैनिटी वैन में 2-3 तौलिए मुफ्त के टांग कर रखते हैं। उसमें से यूज करना चाहिए। वो सवाल उठाती हैं कि 1600 रुपए की तौलिया कौन खरीदता है? वैसे तो सारा के पास बहुत पैसा है लेकिन फिर भी वो फिजूल खर्चों से बचती हैं।

एक फिल्म के लिए लेती हैं करोड़ों

वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वो अपनी सादगी और लुक्स की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। उनके अटायर से लेकर संस्कारों की चर्चा खूब रहती है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती हैं।