Happy Birthday Sanjay Dutt: हिंदी सिनेमा जगत में कई एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने अपनी गलतियों से करियर को बर्बाद कर लिया। लेकिन, इसी में से कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपनी गलतियों को सुधारकर करियर को बचा लिया। इसी में से आपको उस अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में ना केवल नायक बनकर बल्कि ‘खलनायक’ बनकर भी राज किया। दर्शकों के दिलों से लेकर स्क्रीन पर अलग छाप छोड़ी। डेब्यू के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। लेकिन, गलती की वजह से सारे प्रोजेक्ट छिन गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने 308 गर्लफ्रेंड बनाकर अनोखा रिकॉर्ड तक बनाया।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं। संजय दत्त की। उन्हें फैंस प्यार से संजू बाबा भी कहते हैं। वो आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 29 जुलाई, 1959 को हुआ था। वो फिल्मी जगत के जाने-माने नेता और अभिनेता सुनील दत्त और दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त के बेटे हैं। फिल्म परिवार से होने के नाते उनके लिए फिल्मों में आना मुश्किल नहीं रहा था लेकिन, एक्टिंग का लोहा उन्होंने खुद मनवाया। इसमें पिता के स्टारडम का सहारा नहीं था। उन्होंने स्क्रीन पर नायक से लेकर खलनायक तक हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी और आज भी वो इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। एक समय था जब उनके नशे तक की लत लग गई थी, जिसकी वजह से उनके ढेरों प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए थे।

संजय दत्त का फिल्मी करियर साल 1981 में शुरू हुआ था। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘रॉकी’ थी। इसमें उनके साथ टीना मुनीम अहम रोल में थीं। फिल्म हिट रही थी। इसमें दोनों कलाकारों की जोड़ी को खूब सराहा भी गया था। पहली ही फिल्म से संजय दत्त ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी। इस फिल्म के बाद एक्टर के पास कई अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव भी आए थे। लेकिन ड्रग्स की लत ने सब बेकार कर दिया था। इसकी वजह से उनके हाथ कई फिल्में निकल गई थीं। जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की ‘हीरो’ पहले संजय दत्त को ऑफर हुई थी लेकिन, ड्रग्स की लत की वजह से उनके हाथ से ये प्रोजेक्ट निकल गया था।

संजय दत्त की चर्चित फिल्में

संजय दत्त ने अपने करियर में कई चर्चित फिल्मों में काम किया। ‘रॉकी’ से डेब्यू के बाद उन्होंने साल 1986 में ‘नाम’, 1991 में ‘साजन’, 1993 में ‘खलनायक’, 1999 में ‘वास्तव द रियलिटी’, 2000 में ‘मिशन कश्मीर’, 2002 में ‘कांटे’, 2003 में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, 2006 में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और 2012 में ‘अग्निपथ’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। संजय दत्त को भले ही डेब्यू फिल्म से प्रशंसा मिली थी लेकिन उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट उस समय ‘खलनायक’ और ‘वास्तव’ को माना जाता है। इन दोनों ही फिल्मों के जरिए एक्टर ने खतरनाक विलेन की भूमिका अदा की थी, जो कि आज भी स्क्रीन पर यादगार माना जाता है।

आज भी विलेन बनकर स्क्रीन पर कर रहे राज

संजय दत्त आज भी फिल्मों में विलेन बनकर स्क्रीन पर राज कर रहे हैं। संजय दत्त ने बतौर खलनायिकी ‘अग्निपथ’ से स्क्रीन पर वापसी की थी। इसके बाद अभिनेता को खतरनाक विलेन के रोल में स्क्रीन पर फिल्म ‘केजीएफ पार्ट- 2’ में देखा गया था। इसके जरिए वो स्क्रीन पर छा गए थे। इसके अलावा संजय ने साउथ की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ जैसी फिल्म में विलेन का दमदार रोल किया। ‘केजीएफ 2’ के बाद से एक्टर लगातार विलेन की भूमिका प्ले कर रहे हैं और उनकी फिल्मों को दर्शकों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है।

वहीं, अगर संजय दत्त की आने वाली फिल्मों के बारे में बात की जाए तो वो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो ‘वेलकम टू जंगल’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों भी दिखाई देने वाले हैं।

Avatar Fire and Ash Trailer: 2100 करोड़ी फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर, जानिए क्या होने वाला है खास