भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक समय था जब उन्हें भोजपुरी की माधुरी दीक्षित कहा जाता था। उनके डांस और अदायगी के लोग आज भी दीवाने हैं। एक्ट्रेस ने भोजपुरी में रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। रानी भोजपुरी की एकमात्र अभिनेत्री भी हैं, जो महिला प्रधान फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वो अपने बूते पर फिल्में हिट करवाती है। आज वो फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। इसके पीछे कई वजहें हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने एक वजह का खुद खुलासा किया था कि बड़े स्टार्स उनके साथ काम नहीं करते हैं। वहीं, हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहली फिल्म की हिट के बाद उन्हें डोमिनेट कर दिया गया था। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा था।

दरअसल, रानी चटर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर आपको उनकी लाइफ के उस पहलू के बारे मं बता रहे हैं जब उन्हें पहली फिल्म की हिट के बाद डोमिनेट कर दिया गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने आंचल दुबे के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने काफी कुछ कहा था। इंडस्ट्री के काले सच के बारे में भी बताया था। रानी से इस बातचीत में पूछा गया था कि ऐसा क्या हुआ था कि उन्हें वूमन ऑरिएंटेड फिल्में करने की जरूरत पड़ी थी। इस पर जवाब देते हुए रानी ने कहा था, ‘मेरे साथ तो कोई काम ही नहीं करता था। मेरी पहली फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला जब आई थी तो उसके बाद मैं काफी डोमिनेट की गई। ऑडियंस ने नहीं किया बल्कि मैं इंडस्ट्री में उन लोगों को हीरोइन ही नहीं लगती थी। अगर भोजपुरी का 20 साल का इतिहास देखा हो तो हमारी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस ने काम किया है। जैसे नगमा, भाग्यश्री, सरमणि मुखर्जी, श्वेता तिवारी और रंभा जी हैं और भी कई सारे अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने भोजपुरी में काम किया है। अब सोचो कि उनके सामने मैं क्या टिकती तो मैं बहुत डॉमिनेट की गई कि ये तो हीरोइन के जैसे दिखती ही नहीं है। लेकिन फिर भी आ चुके थे फिल्म इंडस्ट्री में तो लड़ना था इसलिए लगे रहे।’

कई फिल्मों से निकाला गया- रानी चटर्जी

इसके साथ ही रानी चटर्जी ने आगे कहा, ‘मुझे कई फिल्मों से निकाला गया था। बड़े स्टार्स ने निकलवाया था ये कहते हुए कि मैं हीरोइन के जैसे दिखती ही नहीं। मैं उन लोगों हीरोइन लगती ही नहीं थी। मुझे फिल्मों से हटाते थे ले देकर जैसे-तैसे एकाध फिल्म कर लेती थी। मुझे याद है कि पहली फिल्म के बाद मैंने दूसरी फिल्म ‘बंधन टूटे ना’ की थी इसके बाद ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो’ की थी। इसमें मुझसे मनोज तिवारी जी ने सेकेंड लीड करवाया था। जबकि पहली फिल्म हिट के बाद अगर मैं और मनोज जी किसी फिल्म में लीड एक्टर आते तो उसकी बात ही कुछ और होती। लेकिन मनोज जी ने कहा कि हीरोइन से भी ज्यादा अच्छा रोल है। उस समय तो मुझे कुछ पता भी नहीं था लीड क्या है और सेकेंड लीड क्या है। बस काम मिला तो कर लिया। मनोज जी ने बोल दिया तो मैं हीरोइन हूं। बस कर लिया। 15 साल की उम्र में मैंने बंधन टूटे ना में विधवा का रोल किया। मुझे वुमन कार्ड नहीं खेलना और दुखड़ा सुनाना। क्योंकि ये सारी बातें काफी पुरानी हैं। पर यहीं से मेरा वुमन ऑरिएंटेड किस्सा शुरू हुआ और अगर ये नहीं हुआ होता तो मेरा पैकअप तो 2006 में ही होना था।’

साइनिंग अमाउंट भी करना पड़ा था वापस

रानी चटर्जी ने आगे कहा, ‘मुझे उन्होंने लेना क्या बंद किया, मैं तो उनकी गिनती में ही नहीं थी। इसके बारे में यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। ऑडियंस को इसके बारे में नहीं पता है। लेकिन, हर किसी का अपना स्ट्रगल होता है। मुझे पहली फिल्म पाने के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ा लेकिन खुद का कदम जमाने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था, जो मुझे लगता है मैं आज तक कर रही हूं, जिनका कोई सपोर्टर नहीं है अकेले निकले हैं वन मैन आर्मी हैं। उन्हें हर कदम पर स्ट्रगल करना पड़ता है। मुझे कई फिल्मों से निकाला गया। कई बार तो साइनिंग अमाउंट तक वापस करना पड़ा था। एक फिल्म थी हमार भइया मैं साइन करके आई थी। रवि सिन्हा इसके डायरेक्टर थे। मनोज तिवारी फिल्म में थे। मैं घर आई तो मुझे कॉल आया डायरेक्टर का कि फिल्म में नहीं हो पाएगा आप चेक वापस कर देना। वो चेक क्लियर भी हो गया था फिर मैंने अपना चेक साइन करके वापस किया।’

बहरहाल, अगर रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। पिछले दिनों को फिल्म ‘मेला’ के गुज्जर सिंह की निर्देशित फिल्म ‘तीन तलाक’ को लेकर चर्चा में रहीं। इसके अलावा एक्ट्रेस पास ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ जैसी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Screen
Screen

गौरतलब है कि रानी चटर्जी पहले भी मनोज तिवारी को लेकर खुलासा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मनोज तिवारी ने उन्हें एक फिल्म से बाहर करवा दिया था। जबकि वो उन्हें काफी सपोर्टिव समझती थीं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।