Happy Birthday Rambha Lesser known Facts: 90 के दशक की बेहतरीन फिल्में ‘जुड़वां’ और ‘घरवाली बाहरवाली’ तो आपको याद होगी। इसमें एक्ट्रेस रंभा (Rambha) ने अपनी अदायगी से दिल जीत लिया था। जहां ‘जुड़वां’ में सलमान खान के साथ जोड़ी खूब बनी थी वहीं, अनिल कपूर और रवीना टंडन के साथ एक्ट्रेस को सौतन के रोल में ‘घरवाली बाहरवाली’ खूब पसंद किया गया था। रंभा हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी, बंगाली, तमिल और तेलुगू में भी काम कर चुकी हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम उनके बारे में बात क्यों कर रहे हैं? दरअसल, एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं।
जी हां, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस रंभा आज 47 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 5 जून, 1976 को विजयवाड़ा में हुआ था। कभी उन्होंने गोविंदा की बाहरवाली बनकर फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ तो कभी अनिल कपूर की बाहरवाली बनकर फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली’ में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। उन्होंने भोजपुरी में रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ खूब रोमांस किया है। आज वो भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन फैंस के दिल पर वो अब भी राज करती हैं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके बारे में दिलचस्प बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री
हिंदी से लेकर साउथ और भोजपुरी तक में एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस रंभा ने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ दी थी। वो अपनी निजी लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं। उन्होंने कभी भी अपनी लव लाइफ को लेकर बात नहीं की है। साल 2010 में एक्ट्रेस का करियर पीक पर था तभी उन्होंने श्रीलंकाई तमिल बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर ली थी। इसके बाद रंभा ने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया। आज उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटी और एक बेटा। वो लाइमलाइट से दूर परिवार के साथ सारा वक्त गुजारती हैं और उनकी देखभाल में ही उनका सारा वक्त बीतता है।
शादी के दो साल बाद आई थी तलाक की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रंभा शादी के बाद उन दिनों चर्चा में आई थीं, जब शादी को दो साल ही बीते थे और उनकी तलाक की खबरों ने फैंस के होश उड़ा दिए थे। पति से रिश्ते में आई दरार को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया था और आज वो साथ में खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं।
तेलुगू फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
अगर रंभा के फिल्मी करियर की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने अपने तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘उल्लाताई अल्लिता’ थी। इसमें वो साउथ एक्टर कार्तिक के साथ नजर आई थीं। फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान जरूर खींचा था। वहीं, हिंदी में रंभा ने सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वां’ से कदम रखा था। इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो ‘भाईजान’ के साथ फिल्म ‘बंधन’ में दिखीं। इसमें उन्होंने जैकी श्रॉफ की बहन और सलमान की लेडी लव का रोल अदा किया था।
आपको बता दें कि रंभा के करियर की आखिरी फिल्म मलायली थी। साल 2011 में रिलीज हुई मलयाली फिल्म ‘फिल्मस्टार’ में नजर आई थीं। इसके बाद वो छोटे पर्दे पर कई टीवी शोज को जज करते हुए नजर आईं। मगर मूवीज में वापसी नहीं की।