बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज यानी 31 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उनके फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई और प्यार दे रहे हैं। भले ही प्रीति जिंटा ने सालों से कोई फिल्म नहीं की, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। साल 2024 में 17 साल के बाद प्रीति जिंटा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना कमबैक किया था और तभी ये भी सामने आया था कि वो सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाली हैं।
Deva Movie Review LIVE Updates
प्रीति एक समय पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस थीं। उन्होने कान्स में डीडी इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो क्यों इतने सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहीं। एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाओं के लिए समय एक सा नहीं रहता, उन्हें नेचर का, बायोलॉजिकल वॉच का ध्यान रखने की जरूरत होती है।
प्रीति जिंटा ने बताया था कि क्यों उन्होंने एक्टिंग से इतना लंबा ब्रेक लिया। प्रीति ने कहा,”मैं कोई फिल्म नहीं करना चाहती थी, मैं अपने बिजनेस पर ध्यान दे रही थी। मैं अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान देना चाहती थी, लोग यह भूल जाते हैं कि एक अभिनेत्री के रूप में महिलाओं के लिए… हां, आपकी कला महत्वपूर्ण है, हां आप अपना काम चाहते हैं। लेकिन, एक बायोलॉजिकल वॉच है। मैंने इंडस्ट्री में कभी किसी को डेट नहीं किया, बात ये थी कि मुझे भी अपना परिवार बनाना था। एक एक्टर के तौर पर अलग-अलग लाइफ जीना बहुत अच्छा है लेकिन, आपको अपना जीवन जीना नहीं भूलना चाहिए। इसलिए, मैं बच्चे पैदा करनी चाहती थी, हमेशा कोई न कोई फिल्म होती ही है, और फिर मैं एक बिजनेस को लेकर भी बहुत एक्साइटेड थी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थी।”
प्रीति जिंटा ने आगे कहा था, “हर कोई मुझे बता रहा था कि आप बस मिस कर दोगे, ट्रक मिस कर दोगे या ट्रेन मिस कर दोगे। और मेरा ऐसा था कि ठीक है। अब, मैं इसके बारे में हंस रही हूं लेकिन ये सच है और ये हर उस महिला के लिए है जो वहां काम करती है। हर कोई आपसे कहता है और आप खुद से कहते हैं कि मैं समानता चाहती हूं और मैं एक आदमी की तरह कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। लेकिन, आपके पास एक बायोलॉजिकल वॉच है और नेचर आपके बराबर नहीं है इसलिए आप जो कर रहे हैं उसे छोड़ना होगा और उस पर ध्यान केंद्रित करना होगा।”
बता दें कि प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी, 2016 को अमेरिका के फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी की थी। शादी के पांच साल बाद प्रीति जिंटा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, एक बेटा जय और बेटी जिया। अब प्रीति वापस इंडस्ट्री में आ चुकी हैं लेकिन उन्हें बच्चों को अकेले छोड़ने में बुरा महसूस होता है।
अब प्रीति जिंटा एक बार फिर सनी देओल के साथ ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान ने किया। फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि ये इसी साल रिलीज होगी।
