Happy Birthday Parveen Babi: 90 के दशक की सबसे महंगी और टॉप एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Babi) अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो सफल रही हैं मगर पर्सनल लाइफ में फ्लॉप रही हैं। वो पूरी जिंदगी प्यार के लिए तरसती रहीं। जबकि उनकी जिंदगी में तीन एक्टर और एक फिल्ममेकर की एंट्री हुई फिर भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला। अंतिम समय तक में उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था।

दरअसल, परवीन बॉबी की निजी जिंदगी के बारे में उनके जन्मदिन के मौके पर बात कर रहे हैं। उनका जन्म 4 अप्रैल, 1954 को हुआ था। वहीं, उनका निधन 20 जनवरी, 2005 को मुंबई में हुआ था। आज वो भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर उन्हें उनकी अदायगी के लिए आज भी याद किया जाता है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी से छुपी नहीं है। उनका नाम इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा और कबीर बेदी संग जुड़ा साथ ही बड़े फिल्ममेकर महेश भट्ट संग तक उनके प्यार के चर्चे खूब रहे। हालांकि, इसमें बिग बी ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा लेकिन बाकियों ने एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते मुहर जरूर लगाई थी।

बॉलीवुड का खतरनाक विलेन था पहला बॉयफ्रेंड
80-90 के दशक में अगर खतरनाक विलेन में किसी का नाम टॉप पर आता था तो वो कोई और नहीं बल्कि डैनी का नाम था। फिल्मों में वो अभिनय से हीरो तक को मात दे देते थे। लोग उनके नाम से भी कांप जाते थे। लेकिन परवीन बॉबी उनके प्यार में पड़ गई थीं। दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा जाता था। बताया जाता है कि दोनों चार सालों तक रिश्ते में रहे थे। डैनी ने एक्ट्रेस संग अपने अफेयर की बात को भी एक इंटरव्यू में कबूला था और उनके बिताए पलों को काफी बेहतरीन बताया था।

शादीशुदा एक्टर के प्यार में पड़ीं परवीन बॉबी
वहीं, डैनी के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद परवीन बॉबी का नाम कबीर बेदी जुड़ा, जो कि पहले ही शादीशुदा थे। ये उन दिनों की बात है जब कबीर बेदी और पत्नी प्रोतिमा के बीच दूरियां आने लगी थी। एक इंटरव्यू में कबीर ने प्यार की बात को कबूलते हुए कहा था कि परवीन बॉबी ने उनकी जिंदगी में आए खालीपन को अपने प्यार से भर दिया था। वो उनके प्यार में इस कदर पागल हो गई थीं कि उनके साथ इटली तक भाग गई थीं। ये बात साल 1976 की है जब एक्टर ‘sandokan’ की शूटिंग कर रहे थे। वो उनसे दूरियां बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं। हालांकि, पहली पत्नी को तलाक देने के साथ ही परवीन से भी एक्टर का रिश्ता खत्म हो गया था।

एक ऐसी प्रेम कहानी, जो रह गई अधूरी
डैनी और कबीर बेदी से रिश्ता खत्म होने के बाद परवीन बॉबी को फिर से प्यार हुआ वो भी किसी और से नहीं बल्कि जाने-माने फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से। इनकी अधूरी प्रेम कहानी जगजाहिर रही है। दोनों लिव-इन में रहा करते थे। हालांकि, महेश लोरेन ब्राइट संग अपनी पहली शादी कर चुके थे और वो एक बच्चे के पिता भी थे। लेकिन इनका रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था। 1980 में महेश और परवीन का रिश्ता टूट गया था। उधर एक्ट्रेस गंभीर बीमारी से भी जूझ रही थीं।

बेहद दर्दनाक था आखिरी पल
परवीन बॉबी पूरी जिंदगी सच्चे प्यार के लिए तरसती रही थीं। भले ही उनके चार अफेयर रहे मगर वो अंतिम पल में अकेली ही रह गईं। यहां तक कि उनकी मौत की भनक तक किसी को 3 दिनों तक नहीं लगी थी। 3 दिन तक उनकी लाश बंद कमरे में पड़ी रही थी यहां तक कि उसमें पड़े-पड़े सड़ने लगी थी। लोगों को उनकी मौत की भनक तब लगी जब एक्ट्रेस के घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार जमा देखे। आस-पास के लोगों को कुछ गड़बड़ लगा और पुलिस को फोन किया। दरवाजा तोड़ा गया तो बेड पर परवीन की लाश पड़ी दिखी। उस पल को यादकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।