जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। बहुत ही कम समय में एक्ट्रेस ने बी-टाउन में अपनी पहचान बनाई है। वो फिल्मों में आने से पहले एक टीवी रिपोर्टर रह चुकी हैं और श्रीलंका में रिपोर्टिंग किया करती थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस आईफा अवॉर्ड भी मिल चुका है। जहां प्रोफेशनल लाइफ में जैकलीन ने शानदार परफॉर्मेंस दी है वहीं वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम ठग सुकेश से लेकर प्रिंस तक से जुड़ चुका है, लेकिन फिर वो भी 38 की उम्र में सिंगल हैं। ऐसे में चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं। आइए जानते हैं…
जैकलीन फर्नांडिस का जन्म 11 अगस्त, 1985 बहरीन में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अलादीन’ से की थी। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी फेमस फॉर वेकेशन में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के बाद एक्ट्रेस ने बतौर टीवी रिपोर्टर श्रीलंका में ही काम करना शुरू किया था। इस दौरान उन्हें लगा कि मॉडलिंग में करियर बनना चाहिए तो वो अभिनय की दुनिया में आ गईं। उन्होंने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों की धड़कनों को चुरा लिया।
जैकलीन की पर्सनल लाइफ ऐसी रही है कि उनका नाम कइयों के साथ जुड़ चिका है। उनके पहले बॉयफ्रेंड प्रिंस को बताया जाता है। वो बहरीन में प्रिंस हसन बिन रासिद अली खलीफा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी समय तक डेट करते रहे थे। बताया जाता है कि दोनों राहें तब जुदा हो गईं जब एक्ट्रेस ने एक्टिंग में करियर शुरू किया। हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी भी प्रिंस के साथ अपने रिश्ते की बात को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।
साजिद खान से जुड़ा था नाम
जैकलीन की लाइफ में एक और नाम साजिद खान का भी जुड़ता है। मशहूर डायरेक्टर साजिद खान को लेकर कहा जाता है कि ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद वो कई इवेंट में भी साथ नजर आए थे। सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की खबरें खूब फैली थीं। हालांकि, बताया जाता है कि उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका और साजिद खान के पोजेसिव नेचर की वजह से इनका ब्रेकअप हो गया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा को कर चुकीं डेट!
इसके साथ ही कहा जाता है कि जैकलीन का सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी अफेयर रह चुका है। बताया जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म ‘ए जैंटलमैन’ के दौरान आई थीं। हालांकि, दोनों में से ने भी कभी इस बात को कबूला नहीं था और हमेशा रिश्ते पर चुप्पी साधे रहे।
इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है। जैकलीन और सलमान के रिलेशनशिप के चर्चे खूब रहे हैं। दोनों ने ‘किक’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। कहा जाता है कि भाईजान की वजह से ही जैकलीन को फिल्मों में कास्ट किया गया है। हालांकि, कहा जाता है कि अब वो अलग हो चुके हैं और इनके बीच अब एक दोस्ती का रिश्ता है।
सुकेश ठग से जगजाहिर है प्यार
वहीं, अंत में जैकलीन का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जाता है। इनका प्यार तो जगजाहिर है। सुकेश जेल से एक्ट्रेस के लिए लव लैटर लिखता है। इनकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। एक बार तो एक्ट्रेस की सुकेश के साथ फोटोज सामने आई थी, जिसमें लव बाइट का निशान देखने के लिए मिला था। इसके खूब चर्चे रहे थे। एक्ट्रेस की डेटिंग का खुलासा सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक कथित तौर पर कर चुके हैं। लेकिन, जैकलीन हमेशा से सुकेश के साथ रिश्ते की खबर पर चुप्पी साधे रहती हैं।