बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का जन्म दिल्ली में 28 जुलाई 1986 को हुआ। हुमा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। एक मुस्लिम परिवार में जन्मी हुमा के पिता सलीम कुरैशी का अपना रेस्टोरेंट चेन है। वहीं उनकी मां अमीना कुरैशी भी बिजनस में उनका हाथ बटाती हैं। हुमा के अलावा उनके तीन भाई और हैं। उनमें से सकीब सलीम भी उन्हीं की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।

साउथ दिल्ली के कालकाजी में रहने वाली हुमा ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से किया। इस दौरान उन्होंने हिस्ट्री ऑनर्स किया। साल 2008 में हुमा मुंबई शिफ्ट हो गईं। इस दौरान उनका स्ट्रग्लिंग पीरियड अभी शुरू ही हुआ था। हुमा ने यहां कई ऑडिशन दिए। वहीं हुमा ने फिल्म ‘जंक्शन’ के लिए भी ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सलेक्ट नहीं हो पाई थीं। इसके बाद उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब ‘हिंदुस्तान यूनीलीवर’ ने उन्हें दो साल का कमर्शल एड कॉन्ट्रेक्ट दिया। इसके बाद हुमा ने कई ब्रांड के एड किए जैसे कि सैमसंग मोबाइल और वीटा मारिया।

बॉलीवुड में हुमा ने एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर कदम रखा। इस दौरान उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के बाद हुमा की जिंदगी ही बदल गई। इस फिल्म ने उन्हें कान फैस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने का रास्ता दिखाया। गैंग्स ऑफ वासेसपुर की सफलता के बाद दूसरी बार इस फिल्म के सिक्वल में फिर से हुमा ने काम किया। इस फिल्म में भी उनकी अदाकारी को खूब सराहना मिली। वहीं लिंक-अप को लेकर हुमा का नाम अनुराग कश्यप के साथ जोड़ा गया था।

हुमा बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शिनिस्ट यानी आमिर खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। जी हां, दरअसल हुमा कुरेशी आमिर के साथ एक एड फिल्म में काम कर चुकी हैं। यह एड सेमसंग मोबाइल का ए़़ड था। वहीं अपने फर्स्ट असाइनमेंट के  तौर पर हुमा ने एक्टर शाहरुख खान के साथ भी काम किया है। हुमा शाहरुख खान के साथ नैरोलेक की एड में दिखी थीं।