बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनका फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं रहा था लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक लग पहचान बनाई। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। प्यार में धोखा खाने के बाद एक्ट्रेस का इससे भरोसा ही उठ गया था। इसकी वजह से वो आज भी सिंगल हैं। लेकिन आपको बता दें कि वो अपनी मां के बेहद करीब थीं और उनकी वजह से ही वो एक एक्ट्रेस बन पाईं। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस की मां से जुड़ी दिलचस्प कहानी…

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस दिव्या दत्ता लुधियाना से ताल्लुक रखती हैं। उनका बचपन वहीं बीता है और उनकी मां पेशे से एक डॉक्टर थीं। एक्ट्रेस के बचपने में ही पिता की मौत हो गई थी। मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की है। दिव्या ने ये कभी नहीं सोचा था कि वो फिल्मों की दुनिया में कदम रख पाएंगी। एक्ट्रेस के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे। भाई भी डॉक्टर हैं। लेकिन दिव्या ने अलग रास्ता चुना और हीरोइन बन गईं।

दिव्या दत्ता मानती हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से हैं। उनकी सफलता में मां का हाथ है। एक्ट्रेस की मां उन्हें शुरुआती दिनों में काफी सपोर्ट करती थीं। यहां तक कि पर्सनल असिस्ट भी करती थीं। करियर के शुरुआती दौर में वो डायेक्टर से बात करते हुए काफी नर्वस हो जाती थीं। ऐसे में मां कहानी को सुन लेती थीं तो उन्हें बताती थी। दिव्या ने अपने करियर में कइयों फिल्मों में काम किया है, लेकिन पहचान शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर जारा’ से मिली थी। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले कर पहचान बनाई थी।

किडनैप होते-होते बच गई थीं दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता से जुड़ा ये किस्सा उन दिनों का है जब वो काफी छोटी थीं। उस समय वो बाल-बाल बची थीं। मां ने अपनी जान पर खेलकर बेटी की रक्षा की थी। इस बात का जिक्र उन्होंने बायोग्राफी ‘मीं एंड मां’ में किया था। उन्होंने इसमें लिखा है कि एक शाम उनके घर लर एक लैटर आया, जिससे तहलका मच गया। ये धमकी भरा लैटर था और इसमें फिरौती की रकम मांगी गई थी। इसमें कहा गया था कि अगर रकम नहीं दी तो डॉक्टर के बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और प्लान बनाया गया। दिए गए पते पर पड़ोसी और पुलिस समेत एक्ट्रेस की मां पहुंच गईं। पुलिस-पड़ोसी सभी छुप गए और फिर किडनैपर्स को धर-दबोचा गया।