Happy Birthday Ashish Vidyarthi: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बतौर खलनायक बनाई है। उन्होंने ना केवल हिंदी में बल्कि साउथ में भी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन एक्टर ने सफलता पाने से पहले अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। फिल्मों में जब उन्होंने करियर की थी तो लोग उनके रंग का मजाक उड़ाते थे तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर आपको आशीष विद्यार्थी की लाइफ के बारे में बताते हैं.

आशीष विद्यार्थी अपने करियर में लगभग 11 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका जन्म 19 जून, 1962 को थालास्सेरी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी कन्नड़ फिल्मों से की थी। करियर के शुरुआती दिनों में एक्टर को काफी मुश्किलों और लोगों के तानों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि गुड लुकिंग ना होने की वजह से लोग उनके रंग का भी मजाक उड़ाते थे। इसका खुलासा एक्टर ने खुद बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में किया था।

आशीष विद्यार्थी ने इंटरव्यू में बताया था कि ‘सांवले रंग की वजह से लोग उनके लिए भद्दे कमेंट्स करते थे। इसकी वजह से उन्हें काफी बुरा लगता था।’ उन्होंने बताया था कि ‘वो दिल्ली में पले बड़े थे। उस समय उनका रंग काला था, जिसकी वजह से लोग इस पर भी कमेंट्स करते थे। लोग कई बार प्यार से तो कई बार ऐसे ही कह देते थे। उन्हें दिल्ली में लोग रंग से पुकारते थे, जिसे आज गलत माना जाता है।’ लोगों के मुंह बंद कराने की बात पर एक्टर ने कहा था कि ‘कितने लोगों का मुंह बंद किया जा सकता है। हर किसी का मुंह तो बंद नहीं किया जा सकता।’

आशीष विद्यार्थी आगे कहते हैं कि ‘लोग उन्हें ये सब गाली समझकर बोलते रहे हैं। वो इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि वो काले हैं और लोगों की बातों को सुनकर भी अनसुना कर देते हैं। उन्हें ये बातें नहीं लगती है। उनका मानना है कि जो बोल रहा है वो बोलता रहे। क्योंकि वो उसकी परवरिश है।

182 फिल्मों में कर चुके मौत का सीन

आशीष विद्यार्थी को उनकी खलनायिकी के लिए जाना जाता है। वो करीब 182 फिल्मों में मौत का सीन कर चुके हैं। वो हिंदी के साथ-साछ तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली समेत कई भाषाओं की फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर पॉपुलैरिटी हासिल की है। वो हर फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते थे, जिसकी वजह से एक्टर को अंत में मरना पड़ता था।

कन्नड़ फिल्मों से शुरू किया था करियर

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की थी। उन्होंने ‘बाजी’ और ‘नाजायज’ में नेगेटिव रोल निभाया था और अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी इंप्रेस किया था। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से भी विलेन के रोल ऑफर होने लगे थे।

57 की उम्र में दूसरी शादी कर फैंस को चौंकाया

इसके अलावा आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में फैंस को तब शॉक्ड कर दिया था, जब उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर ऐलान किया था। उन्होंने रुपाली बरुआ के साथ शादी रचाई है। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और वो काफी चर्चा में रहे थे। इस पर काफी बवाल भी मचा था। लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। आपको बता दें कि इससे पहले वो 22 साल से पीलू विद्यार्थी के साथ रह रहे थे। लेकिन उनके रिश्ते में दरार आने लगी थी और बाद में उनका तलाक हो गया था।