डायना पैंटी और अभय देओल अभिनीत मूवी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा। मूवी ने पहले तीन दिनों में ही दस करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। इरोज के बैनर तले बनी मूवी का प्रमोशन भी बड़े स्तर पर किया गया था। मुदस्सर अजीज के निर्देशन बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को भारत में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। मूवी ने शुक्रवार को 2.32 करोड़, शनिवार 3.81 और रविवार को 4.58 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं बॉलीवुड वेबसाइट बॉक्सऑफिसकलेक्शन.इन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मूवी ने सोमवार को 1.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
सिनेमा बिजनेस पर नजर रखने वाले तरण आदर्श ने मूवी की पहले तीन दिनों की कमाई को लेकर ट्वीट किया था, ‘#HappyBhagJayegi Fri 2.32 cr, Sat 3.81 cr, Sun 4.58 cr. Total: ₹ 10.71 cr. India biz… Has to stay afloat on weekdays to leave a mark.’ मूवी में अभय देओल और डायना पैंटी के अलावा जिम्मी शेरगिल, अली फैजल, मोमल शेख और पियूष मिश्रा ने भी अभिनय किया है।
हैप्पी भाग जाएगी फिल्म अक्षय कुमार की रुस्तम और रितिक रोशन की मोहनजो दारो के बीच अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रुस्तम और मोहनजो दारो भी अभी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अक्षय कुमार की रुस्तम 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं मोहनजो दारो ने 50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
Read Also: Happy Bhag Jaegi: बेचारे, जिमी शेरगिल को इस फिल्म में भी नहीं मिली दुल्हन
‘हैप्पी भाग जाएगी’ में हैप्पी (डायना) अपनी शादी से भाग जाती हैं। भारत से भागने के बाद वे गलती से पाकिस्तान पहुंच जाती है। इसके बाद इसी के आसपास पूरी कहानी घूमती है। हालांकि, मूवी पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया। मूवी में पाकिस्तानी नेता मोहम्मद अली जिन्ना का तस्वीर इस्तेमाल करने पर वहां की सरकार को एतराज हो गया। इसके बाद मूवी को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया। मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। डायना चार साल बाद स्क्रीन्स पर नजर आई हैं। कॉकटेल के बाद वे स्क्रीन्स से गायब हो गई थीं।
Read Also: ‘हैप्पी भाग जाएगी’ पर पाकिस्तान में लगा बैन, जिन्ना की तस्वीर दिखाने पर सरकार को एतराज

