टीवी से साउथ तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इतना ही नहीं यह उनकी लव मैरिज है। ‘शाका लाका बूम बूम’ की नन्ही ‘करुणा’ जयपुर स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले में सात फेरें लेंगी। शादी के सभी फंक्शन इसी किले में आयोजित होंगे। हंसिका मोटवानी की अचानक आई शादी की खबर उनके फैंस को सरप्राइज कर सकती है। लेकिन सभी जानना चाहते हैं कि उनका लकी मैन कौन है। तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कब और किससे शादी करेंगी।
कब से शुरू होंगी शादी की रश्में
Hindustan Times की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के करीबी ने बताया है कि हंसिका 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगी, लेकिन शादी के फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। वह एक डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं। जयपुर में होने जा रहे इस शादी समारोह में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। 2 दिसंबर को सूफी रात होगी, उसके बाद अगले दिन मेहंदी, संगीत होगा। उनका परिवार पोलो मैच में भी शामिल होगा। पार्टी के बाद थीम वाला एक कैसीनो चौथे दिन शाम को आयोजित होगा। इसके अवाला हर दिन के कार्यक्रम के मुताबिक हर दिन एक ड्रेस कोड और थीम होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 दिसंबर की सुबह ही हल्दी सेरेमनी होगी और इसके बाद शाम को फेरे लिए जाएंगे।
कौन हैं हंसिका के दूल्हे राजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस के होने वाले पति का नाम सोहेल कथुरिया है। सोहेल एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। और एक कंपनी में दोनों पार्टनर भी हैं। बता दें इस बारे में फिलहाल हंसिका की ओर से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। चर्चा है कि हंसिका की ये वेडिंग काफी रॉयल होने वाली है।
हंसिका मोटवानी का करियर
बता दें कि हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत एक चाईल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 2003 में टीवी सीरीयल ‘शाका लाका बूम बूम’ से की थी। इसके बाद वह ऋतिक रोशन की मूवी कोई मिल गया में नजर आई थी। वो हिमेश रेशमिया संग फिल्म ‘आपका सुरूर’में भी काम कर चुकी हैं।