बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपना नाम बना चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

वह जल्द ही अपने बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वह जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लेंगी।

22 नवंबर से शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी समारोह का पहला कार्यक्रम माता की चौकी है और यह मुंबई में आयोजित किया गया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीर और वीडियो सामने आई है। जिसमें हंसिका लाल रंग की मिरर वर्क साड़ी पहने हुए नजर आईं।

हंसिका मोटवानी के घर शुरू हुए शादी के फंक्शन

2 नवंबर 2022 को पेरिस में एफिल टॉवर के सामने ड्रीमी प्रपोजल के बाद हंसिका ने सोहेल कथूरिया के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसके बाद वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी जयपुर में ही होंगे। वहीं उनकी शीदी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी से की जा चुकी है। जो मुंबई में परिवार और दोस्तों के बीच संपन्न हुई। वहीं हंसिका के लुक की बात करें तो वह रेड साड़ी में काफी सुंदर लग रही थीं। उन्होंने इसपर एलिगेंट चोकर, मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टिक्का कैरी किया हुआ है।

4 दिसंबर को लेंगी सात फेरे

बता दें कि हंसिका के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरूआत 2 दिसंबर से होगी। पहले दिन सूफी नाइट और हेल्दी सेरेमनी के साथ होगी। फिर अगले दिन 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का होगा और वहीं 4 दिसंबर को शादी होगी। इन सबके अलावा उनकी शादी में एक पोलो मैच और एक कैसीनो-थीम वाली आफ्टर-पार्टी भी होगी।

हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी अपने करियर की शुरूआत

बता दें कि हंसिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वह शाका लाका बूम बूम जैसे टीवी शोज से एक्ट्रे्स ने घर घर में अपनी पहचान बनाई थी। वहीं ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कोई मिल गया फिल्म में भी हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया। इसी के साथ हंसिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सिंगर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म आपका सुरूर से की थी। हंसिका पिछले कुछ सालों से साउथ इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं।