कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जहां आतंकवादियों ने वहां घूमने गए लोगों से उनका धर्म पूछा और हिंदू बताने पर उन्हें मार डाला। इस हमले के बाद हर किसी ने अपना गुस्सा जाहिर किया और सरकार से इंसाफ की मांग की। वहीं, इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिसका असर कई पाकिस्तानी स्टार्स पर भी हुआ।

उनके भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया। यहां तक कि कई पॉपुलर पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज का इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया। इस लिस्ट में हानिया आमिर, फवाद खान, आतिफ असलम, माहिरा खान और मावरा हुसैन समेत कई नाम शामिल थे। इन सभी की इंडिया में काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

निर्मल कपूर के निधन के बाद अनिल से मिलने पहुंचे आमिर खान, गर्लफ्रेंड गौरी भी साथ आईं नजर

यूट्यूब चैनल भी हुए बैन

सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के सभी यूट्यूब चैनल को भी इंडिया में बैन कर दिया गया है। इनमें से कई ऐसे चैनल भी थे, जिनमें इंडिया के लोग पाकिस्तानी ड्रामा देखा करते थे। हालांकि, अब इंडियन फैंस पाकिस्तानी स्टार्स को कहीं नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में उनके कुछ चाहने वालों ने हार नहीं मानी और पाकिस्तानी स्टार्स के वीडियो और पोस्ट देखने के लिए अब एक नया तरीका निकाल लिया है।

VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं फैंस

पाकिस्तानी स्टार्स के वीडियो और पोस्ट देखने के लिए अब फैंस VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके उन स्टार्स का इंस्टा अकाउंट भारत में ब्लॉक किए जाने के बावजूद एक्सेस कर रहे हैं, जिनका स्टार्स के अकाउंट का फैंस VPN की मदद से एक्सेस कर रहे हैं, उसमें हानिया आमिर भी शामिल है। इसकी जानकारी फैंस ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर दी है।

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें से एक भारतीय फैन ने लिखा, “हेलो हानिया VPN का सब्सक्रिप्शन लिया सिर्फ तुम्हारे लिए, इंडिया से प्यार। इसके जवाब में हानिया ने लिखा, लव यू।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, हानिया आमिर टेंशन मत लीजिए, हम VPN लगा कर आ गए। इसके जवाब में हानिया ने लिखा, रो दूंगी।”

‘मेरी जिंदगी की सांस हैं…’, 70 साल के इस फेमस विलेन को हुआ 31 की एक्ट्रेस से प्यार, कहा- ‘चाहे जो हो जाए’