अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन लंबे समय से चल रहे हैं। कुछ समय पहले इटली के पोर्टोफिनो में एक इवेंट हुआ था, जिसमें शाहरुख खान, जान्हवी कपूर, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे। हमेशा की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह के पकवान का इंतजाम किया था, लेकिन इस बार उनके खाने में बाल निकला। जी हां! ऑरी भी इस इवेंट का हिस्सा थे और उन्हीं के व्लॉग में इसका पता चला है।
ऑरी ने इटली का एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह हर फूड स्टॉल की अपडेट दे रहे हैं। व्लॉग में सभी लोग एक स्टॉल से दूसरे स्टॉल पर जाते और अलग-अलग डिशेज टेस्ट करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही ऑरी के साथ मौजूद उनके दोस्त खाने को लेकर रिव्यू दे रहे हैं। गेस्ट को अलग-अलग तरह के पास्ता भी सर्व किया गया था। वीडियो में ऑरी अपनी दोस्त तान्या श्रॉफ के साथ एक स्टॉल पर रुकते हैं और वड़ा पाव टेस्ट करते हैं। तान्या कहती हैं, ‘वाओ’ लेकिन पहली ही बाइट के बाद वो कहती है ‘इसमें बाल है’ और ऑरी भी उसे जूम करते हैं। बाल देखने के बाद, ऑरी ने दूसरे वड़ा पाव को खाते हुए रिएक्शन दिया। बैकग्राउंड में तानिया को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं एक और बाइट खाना चाहती थी लेकिन इसमें बाल हैं।”
इसके बाद ओरी और तानिया मनाली रोल वाले एक स्टॉल पर पहुंचे, जिसे लेज के एक खाली पैकेट में परोसा गया था, और रोल के अंदर क्रश्ड चिप्स के साथ सर्व किया गया था।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है। इस वक्त अंबानी परिवार शादी के पहले होने वाली रस्में निभा रहा है। शादी से पहले अंबानियों ने कई प्री-वेडिंग फंक्शन किए। एक जामनगर में हुआ था, जो तीन दिन का फंक्शन था और इसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, जान्हवी कपूर समेत कई लोग शामिल हुए थे। इस फंक्शन में रिहाना और दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया था।
इटली के पोर्टोफिनो में भी तीन दिनों तक फंक्शन चला था, जिसमें बैकस्ट्रीट बॉयज और कैटी पेरी ने परफॉर्म किया था। भारत में शादी का जश्न भी शुरू हो गया है और कुछ दिन पहले ही जस्टिन बीबर ने मुंबई में इस शादी के लिए परफॉर्म किया था।