गायिका ग्वेन स्टेफनी और गायक ब्लेक शेल्टन कथित तौर पर विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेफनी और शेल्टन ने अपने खास दिन के लिए एक शीर्ष वेडिंग प्लानर की सेवाएं भी ली हैं। खबरों के मुताबिक, दोनों ने जेरी वूलवर्थ की सेवाएं ली हैं। जेरी नेशनल फुटबॉल लीग और नेशनल हॉकी लीग समारोहों की प्लानिंग कर चुके हैं।
हालांकि दोनों की शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक-दूसरे के साथ एक साल से भी ज्यादा समय बिताने के बाद दोनों ने मंगनी करने का फैसला किया है। इस सप्ताह पहले खबरें मिली थीं कि स्टेफनी और शेल्टन निकट भविष्य में शादी करने की योजना बना रहे हैं।