गुरुग्राम में महंगी कार में गमले चोरी करने का वीडियो मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत जी-20 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। जिस लेकर प्रशासन ने जी-20 बैठकर के लिए आने वाले मेहमानों के स्वागत में सजावट के लिए यह पौधे लगाए गए थे। लेकिन कुछ लोग दिनदहाड़े गमलों की चोरी करते कैमरे में कैद हो गए।
गुरुग्राम के शंकर चौक में हुई इस हाईटेक चोरी के बारे में जो भी सुन रहा है जमकर गुस्सा जाहिर कर रहा है। इसे लेकर आरोप लगे हैं कि चोरी में इस्तेमाल की गई लग्जरी कार मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की है। हालांकि एल्विश ने इस बात से इंकार किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर गमले चोरी मामले पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी इस पर गुस्सा जाहिर किया है।
कमाल आर. खान ने किया ट्वीट
केआरके ने गुरुग्राम घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि ‘जिस देश में बड़ी बड़ी कार वाले फूलों की चोरी करते हैं, उस देश में अमृतकल नहीं होगा तो कहां होगा। यह लोगों की भ्रष्ट मानसिकता का प्रमाण है। और यह इस बात का प्रमाण है कि भारत में अगले 500 वर्षों में भी भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो सकता।’
केआरके के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल राशिद खान के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऋषि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां बड़े बड़े निर्माता निर्देशक हॉलीवुड, टॉलीवुड से स्टोरीलाइन चुरा रहे हैं। बड़े बड़े म्यूजिक डायरेक्टर दूसरे देशों से ट्यून चुराते हैं। कभी कभी तो किसी देश के राष्ट्रगान भी चुराते हैं। बहुत भ्रष्ट हैं।’
रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब बिना मेहनत किए पैसा आ रहा है तो गमला चोरी करने में कैसी शर्म।’बता दें कि मामल में जीएमडीए (गुरुग्राम विकास प्राधिकरण) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद डीएलएफ फेज-3 थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें शंकर चौक के पास एक किया कार से उतरकर दो लोगों ने फूलों के गमले उठाए और अपनी कार में भरकर चले गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।