scorecardresearch

‘लता फता…’,रानू मंडल ने लता मंगेशकर का उड़ाया मजाक, यूजर्स ने लगाई सिंगर की क्लास

रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर का मजाक उड़ती नजर आ रही हैं।

lata mangeshkar
रानू मंडल ने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर का किया अपमान

लता मंगेशकर का गाना गाकर रातों-रात फेमस हुईं रानू मंडल इन दिनों लाइम लाइट से दूर है। अपनी आवाज के दम पर इंटरनेट सेंसेशन बनने वालीं रानू ने जो भी गाया सब सुर्खियों में छाया रहा। पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन से मशहूर हुईं रानू का गाया ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया। हर तरफ इस गाने की चर्चा थी।

नवंबर 2019 में रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ तीन गाने रिकॉर्ड किए थे। लेकिन रातों रात रानू मंडल की चमक फीकी पड़ गई और यह सितारा जल्द ही गायब भी हो गया। वजह थी लोगों के साथ उनका बुरा बर्ताव। हालांकि, बीच-बीच में उनके कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसकी वजह से उनका मजाक ही उड़ता है। वहीं अब हाल ही में रानू मंडल ने लता मंगेशकर के बारे में कुछ ऐसा कर दिया है कि हर तरफ उनकी बुराई हो रही है। लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।

रानू मंडल ने उड़ाया लता मंगेशकर का मजाक

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि ये जो गाना गा रही हूं, ये कोई लता फता का नहीं है। ये लता जी का नहीं है। मैं ये जो गाया, उसका आवाज भी अच्छा है। अच्छा था, अच्छा है। इसके बाद वह ‘है अगर दुश्मन’ गाना गाने लगती हैं। जो 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का है। इसे मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया था।

लता मंगेशकर का अपमान करने पर भड़के लोग

रानू मंडल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स रानू मंडल को खरी-खोटी सुना रहे हैं। शंकर नाम के सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि लता जी की इज्जत करना सीखो, उनका नाम अच्छे से लो। वहीं एक शख्स ने लिखा है कि पहले सही से बत करना सीखो, फिर गीत गाना। रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘सिर्फ आवाज अच्छी होने से कुछ नहीं होता तमीज भी तो होनी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘लता जी का गाना गा कर ही फेमस हुई हो, मत भूलो।’

स्टेशन पर भीख मांगती थीं रानू मंडल

बता दें कि रानू मंडल स्टेशन पर भीख मांगती थी। एक दिन वह रेलवे स्टेशन पर ही गाना गा रही थीं और किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

इस वीडियो की वजह से रानू मंडल रातोंरात फेमस हो गईं। यहां तक कि लोगों ने उनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर के साथ कर दी थी। इसके बाद उनकी किस्मत पलट गई। उन्हें रिएलिटी शोज में बुलाया गया। जहां हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का ऑफर दिया। लता मंगेशकर ने रानू के लिए कहा था कि ‘अगर किसी को मेरे नाम और काम से बेनिफिट मिलता है तो मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं।’

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-02-2023 at 17:29 IST
अपडेट