कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते कोविड आंकड़ों ने एक बार फिर से हर किसी को घरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया है। हालांकि कुछ सेलेब्स अभी भी फॉरेन ट्रिप इंजॉय कर रहे हैं। कई मामले ये ट्रिप्स इन सेलेब्स को काफी महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक कपल है अभिनेत्री देबिना बनर्जी और अभिनेता गुरमीत चौधरी का। छोटे परदे पर रात-सीता के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हुए गुरमीत और देबिना को कोविड टेस्ट कराने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ी।

ट्रिप को लेकर बनाया वीडियो: गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी हाल ही में लंदन से भारत लौटे हैं और इसके बाद उन्होंने अपना पहला वीडियो जारी किया है। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देबिना अपनी इस ट्रिप के बारे में बात कर रही हैं इसके साथ ही वो दुनिया भर में फैली महामारी की तीसरी लहर के बारे में भी बात करती दिखाई दे रही हैं।

60 हजार के कोरोना टेस्ट: में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही कि देबीना और गुरमीत ने बताया कि लंदन जाने और वहां से लौटने के दौरान उन्हें कोरोना टेस्ट के नाम पर 60 हजार रुपए चुकाने पड़े। टेस्ट के लिए इस मोटी रकम के बारे में जानकर हर कोई काफी हैरान दिखाई दे रहा है।

यात्रा के लिए जरुरी कोरोना टेस्ट: सोशल मीडिया यूजर्स इसपर एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में देबिना ने बताया कि लंदन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए वहां का प्रशासन काफी सख्त है। देबिना बताती हैं कि उन्होंने और गुरमीत ने पहले लंदन में 15-15 यानी 30 हजार रुपये का कोव‍िड टेस्ट करवाया।

दो बार हुए कोरोना टेस्ट: इसके साथ ही सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरमीत आगे बताते हैं कि 30 हजार के दो टेस्ट उन्होंने जाने के वक्त कराए और फिर लंदन में लैंड किया। इसके बाद जब कपल लंदन से वापस भारत आने के लिए निकला तो फिर से 30 हजार रुपए दो कोरोना टेस्ट के नाम पर दिए। इस तरह उन्होंने 60 हजार रुपए सिर्फ कोरोना टेस्ट के नाम पर दिए।

सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस टेस्ट बिल पर काफी हैरानी जता रहे हैं इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस बिल की कीमत की चुटकी भी लेते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कपल ने लंदन में कोरोना टेस्टिंग को लेकर और भी बाते बताई हैं।

ऐसे होता है कोरोना टेस्ट: दोबिना ने बताया कि लंदन में कोरोना टेस्ट किस तरह होता है। देबीना ने बताया कि वहां एयरपोर्ट पर पहले स्टिक को मुंह में डालते हैं और उसके बाद उसी स्टिक को नाक में भी डाल देते हैं। इस दौरान कपल जरा मस्ती भी करता दिखाई दिया।

देबीना ने आगे बताया कि जब वो मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो देखा कि यहां करीब 35 टेस्टिंग बूथ लगे हुए हैं और काफी बेहतर अरेंजमेंट था। मुंबई में बिना नेगेटिव रिपोर्ट के मेन गेट से बाहर ही नहीं जा सकते।