नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘गुंडे’ रणवीर सिंह ने पेश किया देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सेडान कार ‘सियाज’।
अभिनेता ऱणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘किल दिल’ में नज़र आने वाले हैं। रणवीर यहां किलर अंदाज़ में ‘सियाज’ को लॉन्च करते नज़र आए। रणवीर सिंह ने सबसे पहले हाथ जोड़ कर सबको नमस्ते कहा।
मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनियी अयुकावा भी काफी उत्साहित नज़र आए। इस कार की कीमत 6.99 लाख रुपए से लेकर 9.80 लाख रुपए तक है।
रणवीर सिंह का यूं सेडान कार ‘सियाज’ को लॉन्च करने का अंदाज़ वहां मौजूद सभी लोगों को खूब भाया।
