इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीजर आज 8 जनवरी को मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब हाल ही में एक्टर गुलशन देवैया ने भी एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उन्हें गीतू मोहनदास की ये मूवी ऑफर हुई थी, लेकिन वो इसे नहीं कर पाए। गुलशन ने साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है।

सिर्फ इतना ही नहीं, गुलशन देवैया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया है कि तलाक के बाद अब वह अपनी एक्स वाइफ को ही फिर से डेट कर रहे हैं और यह सब कैसे हुआ, इसका भी खुलासा किया है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: साउथ की थ्रिलर फिल्में देखना है पसंद, तो वॉच लिस्ट में शामिल करें ये 5 मूवी, सस्पेंस ऐसा देखकर नहीं होगा यकीन

एक्स वाइफ को डेट कर रहे हैं गुलशन

स्क्रीन के साथ बात करते हुए जब गुलशन देवैया से पूछा गया कि उनकी सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ फैमिली थेरेपी के इर्द-गिर्द घूमती है, तो इस थेरेपी ने आपको पर्सनली ग्रो करने में कितनी मदद की है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “देखिए, मैं इसे बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताऊंगा। इसकी अपनी जगह है, लेकिन सिर्फ यही एक चीज नहीं है जो मुझे मजबूत बनाती है। मैं बहुत आत्म-मंथन करता हूं, जिससे मदद मिलती है।

लेकिन थेरेपी के दौरान कुछ ऐसे मौके आए जब मुझे कुछ ऐसी बातें पता चलीं, जो मैं खुद से नहीं जान पाता। क्योंकि सामने एक ऑब्जेक्टिव इंसान बैठा था जो इन चीजों को बता रहा था। यह आपको एक ऐसा नजरिया देता है जो आपको सालों के आत्म-मंथन के बाद भी नहीं मिल पाता।” फिर उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फैमिली थेरेपी भी ली है। इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि नहीं, मैंने सिर्फ कपल थेरेपी ली है।

फिर उनसे सवाल किया गया कि यह थेरेपी उनके लिए कितनी फायदेमंद साबित हुई। इसके जवाब में गुलशन ने कहा, “यह बहुत फायदेमंद रहा है। जैसे कि मैं अब अपनी एक्स-वाइफ को डेट कर रहा हूं। यह इसलिए मुमकिन हुआ, क्योंकि मैंने बहुत आत्म-मंथन किया, ग्रोथ हुई और मैच्योरिटी आई, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा कपल थेरेपी में एक ट्रेंड प्रोफेशनल से बात करने से आया। जब हम वापस साथ आए हैं, तो हम इसे जितना हो सके रेगुलर करने की कोशिश करते हैं।”

गुलशन को ऑफर हुई थी ‘टॉक्सिक’

इसके साथ ही गुलशन ने बताया कि उन्हें यश की ‘टॉक्सिक’ ऑफर हुई थी। एक्टर ने कहा, “मुझे बहुत पहले टॉक्सिक का ऑफर दिया था। पहले भी इस तरह के बहुत सारे ऑफर आते थे। बस मैंने कांतारा से शुरुआत की। गीतू मोहनदास और मेरी लंबी बातचीत हुई थी। वह सच में मुझे अपनी फिल्म में लेना चाहती थीं। लेकिन कई वजहों से बात नहीं बन पाई।

ज्यादातर यह शेड्यूलिंग की वजह से था, क्योंकि उनकी फिल्म बहुत बड़ी थी और उसमें बहुत सारे अलग-अलग हिस्से थे। मेरे पास पहले से ही यहां बहुत काम था जिसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा था। अगर मैं कोई और बड़ी फ्रेंचाइजी-लेवल का प्रोजेक्ट लेता, तो बात नहीं बनती।”

यह भी पढ़ें: TGIKS Cast Fees: नेटफ्लिक्स से करोड़ों चार्ज करते हैं कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी लेते हैं मोटी फीस