अपनी कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने हाल ही में 90 के दशक के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने उस वक्त के डेटिंग कल्चर के बारे में भी बताया और कई एक्टर्स के रोमांटिक रिलेशन पर भी बात की। गुड्डी ने बताया कि उस वक्त फिल्म के लीड एक्टर्स के बीच अफेयर आम बात थी और जब आउटडोर शूटिंग होती थी तो सबको पता चल जाता था। गुड्डी ने गोविंदा को शरीफ बताया और अक्षय कुमार को लेकर कहा कि वो दिल फेंक हुआ करते थे।
गोविंदा को बताया शर्मिला
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में गुड्डी ने इंडस्ट्री के बारे मे खूब बात की। एक्टर्स के बारे में बात करते हुए गुड्डी ने कहा, “सारे हीरो चालू थे, लेकिन गोविंदा नहीं। वो अपने काम में व्यस्त रहते थे। हम बोलते थे, चीची अगर कोई लड़की बिकिनी में भी तुम्हारे सामने आ जाए तुम ध्यान नहीं दोगे। तुम उसकी स्माइल नोटिस कर लोगे, लेकिन कुछ और नहीं। वो वास्तव में वैसे ही थे; हमेशा अपने काम में मगरूर रहना, यहां तक कि अगर कोई एक्ट्रेस उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश भी करती तो वह शर्मा जाते थे।”
एक दूसरे के कमरे में जाते थे एक्टर्स
एक्टर्स के बीच रोमांस के बारे में बात करते हुए गुड्डी ने कहा, “एक्टर्स उस समय अपने रिश्तों को बहुत प्राइवेट रखते थे। हमें अक्सर यह पता चल जाता था कि इन शूटिंग के दौरान कौन किसे डेट कर रहा है, क्योंकि वे एक-दूसरे के कमरे में चोरी-छिपे चले जाते थे। अच्छा, रात को ये हो रहा था। एक्टर्स मुझसे आकर शिकायत करते थे कि एक्ट्रेस की मां उनके साथ थी और उनके रोमांस में अड़चनें आ रही थी। वे मुझसे कहते थे, ‘रोज उठकर आ जाते हैं सेट पर।’ मैं उनसे कहती थी कि मां उनकी वजह से हीरोइन के साथ जा रही थीं।’ बेटी को बचा रही है वो।”
अक्षय कुमार को बताया फ्लर्ट
गुड्डी मारुति ने अक्षय कुमार को लेकर दावा किया कि वो एक साथ कई लड़कियों को डेट करते थे। फिल्म ‘खिलाड़ी’ में गुड्डी ने अक्षय के साथ काम किया था, उस वक्त को याद करत हुए अभिनेत्री ने कहा, “काफी गर्लफ्रेंड्स थी उनकी। मैं उनकी दो या तीन प्यारी गर्लफ्रेंड्स के बारे में जानती हूं, लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि उन्होंने और कितनी गर्लफ्रेंड्स को डेट किया। सेट पर उनके साथ काम करना हमेशा बहुत अच्छा लगता था।” गुड्डी ने ये भी कहा कि अक्षय को लेकर ऐसा कहा जाता था कि वो लड़कियों को धोखा देते हैं। गुड्डी ने कहा, “वह बहुत भोला बनने की कोशिश करते थे, लेकिन हमने उनके बारे में बहुत सारी कहानियां सुनीं।”
बता दें कि गुड्डी मारुति ने दिव्या भारती की मौत को लेकर भी बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि दिव्या न आत्महत्या की थी और न ही उनकी हत्या हुई, बल्कि उनकी मौत एक एक्सीडेंट थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…