बिहार चुनाव की चर्चा भोजपुरी सिनेमा के गलियारों में भी चल रही है। इसके पीछे की वजह कुछ पॉपुलर सितारों की होने वाले चुनाव में दावेदारी या अप्रत्यक्ष तौर पर भागेदारी है। किसी भी राज्य में होने वाले चुनाव से पहले लोगों की राय जानना बेहद जरूरी माना जाता है, लेकिन जब बात दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता करते हैं, तो उसकी गंभीरता थोड़ी और ज्यादा बढ़ जाती है। बिहार में होने वाले चुनाव के बारे में जनसत्ता से ओटीटी सीरीज के एक हिट एक्टर ने बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने बिहार की राजनीति से लेकर वहां के नेताओं को लेकर क्या बड़ा बयान दिया है।

अमेजन प्राइम वीडियो पर ग्राम चिकित्सालय नाम की सीरीज कुछ समय पहले ही रिलीज हुई और इसकी काफी सराहना हुई। इसमें रामअवतार सिंह के किरदार को खूब पसंद किया गया, जिसकी भूमिका पटना के अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा (Akhileshwar Prasad Sinha) ने निभाई। छोटे पर्दे के नाटकों से जुड़े रहने के बाद उन्होंने ओटीटी पर काम करना शुरू किया और ग्राम चिकित्सालय में उनकी परफॉर्मेंस को हद से ज्यादा सराहा गया। फिलहाल चर्चा में उनका बिहार चुनाव पर दिया बयान आ गया है।

86 वर्षीय के अभिनेता ने बताया कि पहले पटना में कोई थिएटर नहीं होता था, लेकिन आज ऐसी स्थिति है कि हमारे शहर में चार-चार थिएटर्स हैं। बिहार में पहले इतनी सुविधाएं सिनेमा से जुड़े उपकरणों को लेकर नहीं थी, जो आज के समय में मौजूद है। इस वजह से यह एक बहुत बड़ा परिवर्तन है। एक्टर ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक किस्सा बताया कि ‘एक बार मैं अपने भाई के साथ स्कूल जा रहा था और उस समय कोई यूनिफॉर्म नहीं होती थी। हम प्लेटफॉर्म पार करके स्कूल जाते थे। मैंने वीआईपी प्लेटफॉर्म पर अचानक देखा और बोला कि भईया गांधी जी। उस समय महात्मा गांधी स्टेशन से उतर रहे थे। गांधी जी मेरी तरफ देखकर मुस्कुराते हुए उतरे और फिर सीधे चले गए, लेकिन जब मैंने उनके पैर की तरफ देखा तो पता चला कि उन्होंने एक सिंपल चप्पल पहनी थी। मैंने उनके जैसी चप्पल खरीद ली। स्कूल की फीस के पैसे से मैंने वो चप्पल ली। फिर घर गया, तो चाचा बोले तुम टायर की चप्पल पहने हो, तो मैंने बताया गांधी जी ने ये चप्पल पहनी थी। फिर उनके डांटने के बाद मैंने उस चप्पल को कभी नहीं पहना।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल और मालती के बीच हुई तनातनी, क्या तान्या मित्तल ने करवाई लड़ाई?

उन्होंने अपनी बात समझाते हुए बताया कि आज के जमाने में बड़ी-बड़ी कंपनी की चप्पल पहनकर एक किसान भी चलता है, लेकिन एक जमाना वैसा भी था, जब टायर की चप्पल पहनकर सभी चलते थे। इस तरह के कई अन्य रोचक किस्से भी एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान साझा किए। अगर आप पूरा इंटरव्यू देखना चाहते हैं, तो यहां पर दी गई वीडियो को एक बार देख लें।