KRK Attack Jaishankar: पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ता रहा। लेकिन सीजफायर के बाद ये तनाव थोड़ कम हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है, वहीं दूसरी तरफ भारत के लोग पाक के खिलाफ हुई कार्रवाई से बेहद ही खुश हैं। एक तरफ इस पर राजनीति भी गरमा रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दावा करते हैं कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाने से पहले ही उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई थी। ऐसे में जहां नेता प्रतिपक्ष इसकी आलोचना कर रहे हैं वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर ने भी विदेश मंत्री पर कटाक्ष किया है।

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी कि केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वो पहलगाम से लेकर भारत-पाकिस्तान पर लगातार अपनी राय रखते रहे हैं। इसी बीच अब उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो शेयर कर उनके बयान पर कटाक्ष किया है और एयर स्ट्राइक केवल दिखावा बताया है।

केआरके ने एक्स पर लिखा, ‘अगर कोई आतंकियों को पहले ही बता देगा कि हम आप पर हमला करने वाले हैं तो वो वहां मरने के लिए बैठा रहेगा? कौन है इतना बड़ा पागल? अगर सरकार ने अटैक करने से पहले ही पाकिस्तान को जानकारी दे दी थी तो सरकार ने केवल दिखावे के लिए स्ट्राइक की है।’

क्या बोले एस जयशंकर?

इसके साथ ही अगर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान की बात की जाए तो केआरके ने उनका वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि ऑपरेशन की शुरुआत में ही सरकार ने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमे साफ कहा गया था कि आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले हैं। उन्होंने ये भी दावा किया कि सरकार ने साफ कहा था कि पाक मिलिट्री पर कोई हमला नहीं होगा और इस प्रक्रिया में सेना को किसी भी तरह के हस्तक्षेप से मना किया गया था। जयशंकर ये भी कहते हैं कि लेकिन, भारत की सलाह उन लोगों ने नहीं माना। अब उनके इसी वीडियो को लेकर केआरके ने कटाक्ष किया है।

भारत ने पाकिस्तान को सिखाया सबक

भारत ने पाकिस्तान को अच्छे से सबक सिखाया। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई, 2025 को पाक में स्थित 9 ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन में लश्कर से लेकर जैश तक आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य इस ऑपरेशन में मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी भारत पर ड्रोन अटैक किया गया था। लेकिन, वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के हमले का बचाव किया। साथ ही पाकिस्तान के महत्वपूर्ण एयरबेस को भी तबाह किया।

‘बहुत कुछ सहना पड़ता है…’, सुकेश चंद्रशेखर के मामले पर बोलीं जैकलीन फर्नांडिस, मां को यादकर हुईं इमोशनल