हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर गोविंदा (Govinda) आज भले ही फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन, एक समय था जब उनकी तूती बोलती थी। उनकी एक्टिंग और डांस पर तो लोग झूम उठते थे। उनके गाने आज भी कहीं बजते हैं तो फैंस उनके स्टेप से स्टेप मिलाने लगते हैं। गोविंदा फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। उनके अफेयर की चर्चा कइयों से रही लेकिन, शादी सुनीता आहूजा से की। सुनीता अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वो शराब पसंद करती हैं और अकेले एक बोतल गटक जाती हैं। चलिए बताते हैं उनके इस शौक के बारे में…
दरअसल, सुनीता आहूजा ने हाल ही में कर्ली टेल्स से बात की है और इस दौरान बातचीत में उन्होंने अपनी फेवरेट जगह बताते हुए कहा कि ब्लू लेबल उनकी फेवरेट शराब है। जब भी वो खुश होती हैं तो शराब पीती हैं। सुनीता ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले जब उनके बेटे यश लॉन्च हुए थे तो वो इतनी खुश थीं कि उन्होंने अकेले एक पूरी बोतल खत्म कर ली थी। सुनीता की मानें तो जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो वो पूरी बोतल खत्म कर देती हैं। वो बताती हैं कि हर दिन शराब नहीं पीती हैं। केवल रविवार के दिन ही पीती हैं। उस दिन उनका चीट डे होता है।
वहीं, इसी बातचीत में सुनीता आहूजा से सवाल किया गया कि वो अपना जन्मदिन कैसे सेलिब्रेट करती हैं तो सुनीता ने बताया कि वो अपने बर्थडे पर खुद के साथ समय बिताती हैं। गोविंदा की वाइफ कहती हैं कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों की देखभाल में निकाल दी। लेकिन अब वो बड़े हो गए हैं इसलिए अब सुनीता को खुद के साथ वक्त बिताना पसंद है। वो अकेले बाहर जाती हैं। कभी माता के मंदिर तो कभी गुरुद्वारा। फिर जब रात के 8 बजते हैं तो बोतल खोलती हैं और अकेले केक काटकर दारू पीती हैं।
पहली मुलाकात और झगड़ों पर क्या बोलीं सुनीता आहूजा?
इसके साथ ही सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में गोविंदा के साथ पहली मुलाकात और झगड़ों के बारे में भी बात की और कहा कि वो एक्टर से 9वीं क्लास में मिली थीं। उस समय उनके बीच काफी झगड़े हुआ करते थे। उन्होंने गोविंदा के उस कमेंट के बारे में बताया जो उन्होंने सुनीता पर किए थे। इसे लेकर उन्होंने बताया कि एक बार तो एक्टर ने उनसे कहा था कि बॉब कट के कारण वो टॉमबॉय के जैसे लगती हैं। सुनीता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने बालों में तेल लगाना शुरू कर दिया था ताकि उनके बाल घुटनों तक बड़े हो जाएं। आपको बता दें कि सुनीता आहूजा और गोविंदा ने मार्च 1987 में शादी की थी। इस शादी से दोनों के दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं।
शादी के 37 साल बाद गोविंदा से अलग रहती हैं पत्नी सुनीता आहूजा? बोलीं- हम बहुत कम बात करते हैं…