बॉलीवुड स्टार्स ‘गणपति बप्पा’ का पूरे साल इंतजार करते हैं। वहीं गणेश चतुर्थी उत्सव को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। हाल ही में कई स्टार्स गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए हैं। वहीं इन स्टार्स ने अपने फैंस के साथ गणपति बप्पा के साथ स्पेशल मोमेंट की तस्वीरें भी शेयर की हैं। बॉलावुड के कई सितारे जैसे ऋतिक रौशन, गोविंदा, संजय दत्त, बप्पी लेहरी, रेखा और विद्या बालन भी बप्पा को अपने घर लाए हैं। वहीं इन सितारों ने बप्पा के साथ सेल्फी भी ली तो कई एक्टर्स ने बप्पा के साथ अपनी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। आप भी देखें स्टार्स की शेयर की हुई ये तस्वीरें :-
गणेश चतुर्थी के मौके पर विद्या बालन और रेखा साथ नजर आईं। दोनों एक्टर्स खूबसूरत लिबास में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बप्पा को मनाने पहुंचीं।
एक्टर ऋतिक रौशन भी अपने घर बप्पा को ले आए हैं, देखें तस्वीर में ऋतिक किस तरह बप्पा को भोग लगा कर उनके आगे प्रार्थना कर रहे हैं।
बप्पा के गुण गाते हुए अजय देवगन
Ganpati Bappa Morya. Happy Ganesh Chaturthi. pic.twitter.com/aWbKvPvb5V
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 25, 2017
अपने परिवार के साथ गणपति बप्पा का स्वागत करते हुए गोविंदा
गणपति बप्पा की आरती उतारते हुए ‘भूमि’ एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त
नील नितिन मुकेश अपने घर गणपति बप्पा को लाए हैं। पूरा परिवार बप्पा के स्वागत में खड़ा है।
गणेश उत्सव के रंग में रंगे बप्पी लहरी
बप्पा की आरती उतारती हुई एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
एक्टर जितेंद्र और तूषार कपूर बप्पा के ध्यान में, बप्पा की आरती करते हुए।