हिंदी फिल्मों के हीरो नंबर 1 गोविंदा का 21 दिसंबर यानी आज जन्मदिन है और वो 61 साल के हो गए हैं। ये बर्थडे उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खास है, क्योंकि 2 महीने पहले उनके साथ जो गोली कांड हुआ था, उससे सब बहुत घबरा गए थे। लोगों ने उनके लिए खूब दुआएं की थी। गोविंदा ने ठीक होने के बाद दमदार कमबैक किया और वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए। गोविंदा लंबे समय से एक्टिंग लाइन से दूर हैं, लेकिन वो एंडोर्समेंट आदि से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। उन्होंने रिएल एस्टेट में भी मोटी रकम इन्वेस्ट की है। आज हम आपको गोविंदा की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
गोविंदा एक अच्छा लाइफस्टाइल जीते हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाया है। 2004 में, गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और संसद में मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल की थी। गोविंदा का एक बड़ा फाइनेंशियल पोर्टफोलियो है। उनके पास कई प्रॉपर्टी, लग्जरी गाड़ियां आदि हैं। आइए उनकी नेटवर्थ और कमाई पर एक नजर डालते हैं।
Myneta.info के मुताबिक, 2004 के चुनाव के दौरान गोविंदा ने अपनी कुल संपत्ति लगभग 14 करोड़ रुपये बताई थी। इसके बाद तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी संपत्ति में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है। इस साल अक्टूबर में आई Good Returns की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास अब 170 करोड़ की कुल संपत्ति है। उनकी एक-एक फिल्म की फीस 6 करोड़ बताई गई और एक एंडोर्समेंट के लिए बताया गया कि वो 2 करोड़ चार्ज करते हैं।
गोविंदा का है प्रोडक्शन हाउस
गोविंदा ने एक्टिंग के अलावा राजनीति और फिल्म निर्माण में भी काम किया। साल 2012 में गोविंदा ने अपनी बेटी नर्मदा को फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने में मदद करने के लिए अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था।
गोविंदा के पास है इतनी प्रॉपर्टी
गोविंदा के पास मुंबई में कई संपत्तियां हैं। अभिनेता के पास शहर में दो खूबसूरत घर हैं, एक जुहू के केडिया पार्क में और दूसरा मड आइलैंड पर। कथित तौर पर इन संपत्तियों की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, गोविंदा ने कई रियल एस्टेट निवेश किए हैं। इसके साथ ही गोविंदा के पास कई महंगी कारें हैं। उनके पास Mitsubishi Lancer और Ford Endeavor सहित कई हाई-एंड गाड़ियां हैं।
गोविंदा के करियर की बात करें तो उन्होंने 1986 में फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से शुरुआत की थी। गोविंदा को ‘कुली नंबर 1’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी फिल्मों ने न केवल एक लीड एक्टर के तौर पर पहचान दिलाई बल्कि उनकी फाइनेंशियल कंडीशन को भी और बेहतर किया। एक वक्त आया था जब उनके करियर में गिरावट आई, लेकिन इसके बाद गोविंदा ने ‘पार्टनर’ और ‘भागम भाग’ जैसी हिट फिल्में दी।