बॉलीवुड एक्टर गोविंदा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी हिट फिल्मों के किस्से अक्सर चलते हैं। गोविंदा ने कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर की मूवीज के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है। सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार संग उनकी जोड़ी वाली फिल्मों को खूब पसंद किया गया, लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे हैं, जिनके साथ बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 ने कभी काम नहीं किया। इस बारे में उन्होंने खुद एक बार बात भी की थी।
यहां हम जिस अभिनेता का जिक्र कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हैं। गोविंदा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कपिल शर्मा के चैट शो में शाहरुख खान की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने किंग खान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि लोग इस वीडियो को आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं।
इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि हीरो नंबर 1 ने मजेदार अंदाज में बताया कि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे समझदार और तेज दिमाग वाले एक्टर हैं। गोविंदा ने हंसते हुए कहा, शाहरुख की खास बात यह है कि उन्होंने सबसे पहले खुद से प्यार किया। समझदारी से फैसले लेने की आदत ने उन्हें कम उम्र में ही वो चीज सिखा दी, जो बड़े-बड़े एक्टर के लिए समझ पाना मुश्किल बात हो जाती है।
गोविंदा और शाहरुख खान दोनों ही फिल्मी दुनिया के हिट सितारे हैं, लेकिन इन दोनों को कभी किसी फिल्म में साथ नहीं देखा गया। हालांकि, दोनों ही अपनी एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा ने शाहरुख के बारे में जो बात कपिल शर्मा के शो में कही थी, उसके ऊपर फैंस लगातार रिएक्शन देते रहते हैं। इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, गोल्डन लाइन है यह, क्योंकि सबसे पहले खुद से प्यार किया जाता है। वहीं, एक दूसरे ने कहा, दोनों ही सेल्फ-मेड और बेहतरीन एक्टर हैं। ऐसे में दोनों का ही फिल्मी दुनिया में खासा योगदान है।
