हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनके भांजे मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच खटपट की खबरें लंबे समय से आ रही हैं।ह हालांकि कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने अपने भांजे को माफ कर दिया है। लेकिन एक बार फिर उनके बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। एक्टर और उनकी पत्नी सुनिता ने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
हाल ही में गोविंदा और सुनिता ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे कृष्णा और उनकी बहन आरती को लेकर सवाल किया। जिसे सुनते ही सुनिता बिफर गईं और उन्होंने कहा,”प्लीज उनके बारे में कोई सवाल मत करो। उन्होंने आपके इंटरव्यू में जो भी बोला है, वह सच नहीं है। इसलिए मैं इरिटेट हो रही हूं, गोविंदा भी अब उनसे कुछ नहीं कहेंगे।”
दरअसल हाल ही में कृष्ण ने कहा था कि मामा गोविंदा ने उनकी हर मुश्किल वक्त में मदद की है। उन्होंने बताया कि गोविंदा उन्हें 2000 रुपए हर महीने देते थे। यहां तक कि आरती की फीस भी उन्होंने भरी। एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों का जिक्र जब गोविंदा के सामने किया तो वे बिफर गए।
कृष्णा का ख्याल रखने का सुनीता को है पछतावा
गोविंदा की पत्नी ने इस बारे में बात करते हुए कहा,”मुझे अब पछतावा होता है कि मैंने उनकी देखभाल क्यों की। उन्होंने झूठ क्यों बोला कि गोविंदा उन्हें सिर्फ 2000 हजार रुपये दिए।” ये कहने के बाद सुनिता ने गोविंदा से सवाल किया,”जब वो लोग ऐसा बोलते हैं तो क्या आपको ये ठीक लगता है?”
“वो मनीष पॉल के शो में भी गए। जब वो मीडिया में बात करने की परवाह नहीं करते तो मुझे नहीं पता आप इतने परेशान क्यों हो जाते हो?” इसपर गोविंदा ने कहा कि उन्हें मीडिया में परिवार की बातों को करना सही नहीं लगता।
गोविंदा ने कहा,”उस वक्त सब मम्मी तय किया करती थीं। मुझे नहीं पता कि जब वह छोटे थे, तो उन्हें क्या कहानी सुनाई या बताई गई है। ऐसा होता है जब आप किसी का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हो तो दूसरे लोग इसका क्रेडिट ले जाते हैं। लेकिन करने वाले को लगता है कि वह दूसरे का भला कर रहा है।”
कृष्णा की मां मेरी सबसे प्यारी बहन थी-गोविंदा
कृष्णा की मां के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा,”उनके पिता अच्छे इंसान थे और उनकी मां मेरी सबसे प्यारी बहन थी। यही कारण है कि मैं उनके साथ बहस नहीं करता। अगर आप मेरे बारे में अच्छी बात नहीं कर रहे तो मैं आपको धन्यवाद बोलता हूं। सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाएगी।”